‘तुम्हारे शहर का मौसम बड़ा सुहाना’ ने लूटी वाहवाही

By: Nov 12th, 2019 12:30 am

अंतरराष्ट्रीय रेणुकाजी मेले की चौथी सांस्कृतिक संध्या पर गायक प्रभजोत सिंह-गीता भारद्वाज व डीडी सहगल ने बांधा समां

श्रीरेणुकाजी –अंतरराष्ट्रीय रेणुका मेले की चौथी सांस्कृतिक संध्या में स्टार कलाकार प्रभजोत सिंह और गीता भारद्वाज ने अपनी मधुर आवाज से धमाल मचाया। इसके अतिरिक्त स्थानीय कलाकर चंद्रमोहन ठाकुर, राजेश मलिक और किशन वर्मा ने खूब भी रंग जमाया। इस सांस्कृतिक संध्या में डीडी सहगल ने तुम्हारे शहर का मौसम बड़ा सुहाना लगे गजल की बेहतरीन प्रस्तुति दी। इस संध्या में मुख्य कलाकार गीता भारद्वाज ने सिटी बजाए बीच सड़क में हाय नाम मेरा पुकारे फिल्मी गीत गाते ही दर्शक सिटी बजाते नजर आए। गीता भारद्वाज ने डोगरी, पंजाबी और कांगड़ी गीत धोबन पानीयो जो चली री गीत भी गाए। जैसे ही गीता भारद्वाज ने नाटियां गानी आरंभ की दर्शक नाटी पर झूमते नजर आए। स्टार कलाकार पंजाबी गायक प्रभजोत सिंह ने मंच संभाला और एक हसीना थी से अपने कार्यक्रम की शुरुआत की और गुलाबी आंखंे जो तेरी देखी, पूरा लंदन ठुमकदा, मैं जट यमला पगला दीवाना फिल्मी गीत और पंजाबी गाने गाकर समां बांधे रखा। कार्यक्रम में जौनसारी लोक कला समिति के कलाकारों ने उत्तराखंड के जौनसार की लोक कला का बेहतरीन प्रदर्शन कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया तथा दोपहर में कवि सम्मेलन का आयोजन भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें अंतरराष्ट्रीय मंच पर स्थानीय कवि एवं साहित्यकारों को अपनी प्रस्तुतियां प्रस्तुत करने का अवसर मिला। इस अवसर पर रेणुका विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं उपायुक्त सिरमौर डा. आरके परूथी, पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा, सदस्य सचिव एवं एसडीएम नाहन विवेक शर्मा एवं रेणुका विकास बोर्ड के गैर सरकारी सदस्य व विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App