तुस्से तो पराए से छाए सोलन के अमित

‘दिव्य हिमाचल’ के इवेंट हिमाचल की आवाज में रह चुके हैं प्रतिभागी

पोलन – ‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया ग्रुप द्वारा आयोजित लोकप्रिय प्रतियोगिता ‘हिमाचल की आवाज’ में अपनी आवाज का जादू बिखेर चुके सोलन के अमित शर्मा इन दिनों अपने गाने तुस्से तो पराए से लोगों के दिलों में घर चुके हैं। यह गीत आइसुर स्टूडियो द्वारा लांच किया गया। इस गीत का निर्देशन सुशील मेहता, संगीत परमजीत सिंह पम्मी ने दिया है। जबकि इसके निर्माता चित्रांशु शर्मा हैं व वरण दत्त ने इस गीत को लिखा है। अमित ने बताया कि यह गीत उन्होंने देश के वीर जवानों को समर्पित किया है। गौर रहे कि अमित शर्मा ने बचपन से ही संगीत सिखना शुरू कर दिया था। उन्होंने लवली प्रोफेशनल युनिवर्सिटी से बीए म्यूजिक वोकल में डिग्री हासिल की। उन्होंने पंजाब युनिवर्सिटी चंडीगढ़ से एमए इन म्यूजिक किया है। अमित कई राज्य स्तरीय व राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग ले चुके हैं। अमित इन दिनों सोलन के अर्की में संगीत अकादमी का संचालन कर रहे हैं। अमित ने बताया कि ‘दिव्य हिमाचल’ प्रदेश में स्थित संगीत संबंधी प्रतिभाओं को निखार रहा है व उन्हें मंच प्रदान कर रहा है।