तृप्ता पब्लिक स्कूल में ‘संदेशे आते हैं ’

By: Nov 25th, 2019 12:29 am

सालाना जलसे के दौरान रंगारंग प्रस्तुतियां देकर बच्चों ने बांधा समां, बच्चों के कैटवॉक ने जीता सबका दिल

जवाली –तृप्ता पब्लिक स्कूल चलवाड़ा जवाली में रविवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन धूमधाम से हुआ। इसमें एसबीआई के ब्रांच मैनेजर विकास कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। स्कूल में पहुंचने पर स्कूल प्रबंधक वीरेंद्र नरियाल, प्रिंसीपल राकेश राणा सहित स्टाफ  व बच्चों द्वारा मुख्यातिथि विकास कुमार का जोरदार स्वागत किया गया। सर्वप्रथम मुख्यातिथि विकास कुमार ने मां सरस्वती के चित्र समक्ष ज्योति प्रज्वलित की। इसके बाद बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसकी शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई। इसके बाद बच्चों ने देश भक्ति से ओत-प्रोत गानों ‘देश मेरा रंगीला’, मेरा रंग दे बसंती चोला, संदेशे आते हैं हमें तड़पाते हैं, ऐ मेरे वतन के लोगो पर प्रस्तुतियां देकर वीर जवानों द्वारा देश की आजादी में दी गई कुर्बानियों को याद दिलवाया। । मुख्यातिथि ने बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मुख्यातिथि विकास कुमार को स्कूल प्रबंधक वीरेंद्र नरियाल, प्रिंसिपल राकेश राणा सहित स्टाफ  द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App