थाईलैंड में कश्मीर पर उठाए कदमों की गूंज

By: Nov 3rd, 2019 12:05 am

बैंकॉक। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमरीका के ह्यूस्टन में हुए हाउडी मोदी के तर्ज पर शनिवार को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के निमिबुत्र स्टेडियम में स्वास्दी मोदी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए आर्टिकल 370 को खत्म किए जाने का खास अंदाज में जिक्त्र किया। भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आप सभी इस बात से परिचित हैं कि आतंक और अलगाव के बीज बोने वाले एक बहुत बड़े कारण से देश को मुक्त करने का काम भारत ने कर लिया है। पता है क्या किया? क्या किया? थाईलैंड में रहने वाले हर हिंदुस्तानी को पता है क्या किया। जब निर्णय सही होता है, इरादा सही होता है तो उसकी गूंज दुनियाभर में सुनाई देती है और आज मुझे थाईलैंड में भी सुनाई दे रही है। उन्होंने कहा कि 130 करोड़ भारतीय आज न्यू इंडिया के निर्माण में लगे हैं। आपमें से जो लोग पांच-सात साल पहले भारत गए हों, उन्हें अब भारत जाने पर सार्थक परिवर्तन स्पष्ट दिखता होगा और इसी का परिणाम है कि देशवासियों ने फिर एक बार मुझे पहले से भी ज्यादा आशीर्वाद दिया है। इस समय भारत जिस परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है, ठीक उसी तरह से देश के लोगों ने इस वर्ष के प्रारंभ में लोकसभा चुनावों में दूसरी बार मुझे अपना प्रधान सेवक चुना। पिछली बार की तुलना में उन्होंने मुझे अधिक वोटों का आशीर्वाद दिया। बता दें कि थाई भाषा के शब्द स्वास्दी का इस्तेमाल अभिवादन के लिए किया जाता है। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने थाईलैंड के साथ भारत के ऐतिहासिक संबंधों का जिक्र किया। उन्होंने साथ ही कहा कि नॉर्थ ईस्ट इंडिया एशिया का गेटवे बन रहा है, भारत-म्यांमार-थाईलैंड हाईवे शुरू होने से कारोबार बढ़ेगा। आज शिखर सम्मेलनः पीएम मोदी तीन नवंबर को 16वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। वह चार नवंबर को 14वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन और एक क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक साझेदारी (आरसीईपी) समझौते पर बातचीत करने वाले देशों की तीसरी शिखर बैठक में भी भाग लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को थाईलैंड की तीन दिवसीय यात्रा पर पहुंचे। उनकी यह यात्रा ऐसे समय हो रही है, जब एशिया प्रशांत क्षेत्र के 16 देशों के बीच एक वृहद व्यापार समझौते को लेकर बातचीत चल रही है और भारत को इस समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए मनाने के वास्ते नए सिरे से राजनयिक प्रयास तेज हुए हैं। राम की मर्यादा, बुद्ध की करुणा साझीः प्रधानमंत्री ने कहा कि भगवान राम की मर्यादा और भगवान बुद्ध की करुणा हमारी साझी विरासत है। करोड़ों भारतीयों का जीवन जहां रामायण से प्रेरित होता है, वही दिव्यता थाईलैंड में रामातियन की है। भारत की अयोध्या नगरी थाईलैंड में अयुथ्या हो जाती है। जिन नारायण ने अयोध्या में अवतार लिया, उनके पवित्र वाहन गरुड़ के प्रति थाईलैंड में श्रद्धा है। हम भावना के स्तर पर भी बहुत नजदीक हैं।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App