थोक महंगाई के मोर्चे पर मामूली राहत, अक्‍टूबर में 40 माह की सबसे बड़ी गिरावट

अक्टूबर महीने में थोक महंगाई दर में मामूली गिरावट आई है. सितंबर महीने के मुकाबले अक्टूबर में थोक महंगाई 0.33 फीसदी से घटकर 0.16 फीसदी पर आ गई है. एक साल पहले अक्टूबर महीने में महंगाई दर 5.54 फीसदी पर थी. इस लिहाज से 5.38 फीसदी की बड़ी गिरावट है. थोक महंगाई के ताजा आंकड़े 40 माह के सबसे निचले स्‍तर पर हैं. यह एक राहत की खबर है.बता दें कि गुरुवार को खुदरा महंगाई के आंकड़े जारी हुए थे. आंकड़ों के मुताबिक खाद्य पदार्थो के दाम में भारी इजाफा होने के कारण देश में अक्टूबर के दौरान खुदरा महंगाई दर पिछले महीने से बढ़कर 4.62 फीसदी हो गई. इससे पहले खुदरा महंगाई दर सितंबर में 3.99 फीसदी दर्ज की गई थी. वहीं पिछले साल अक्टूबर में खुदरा महंगाई दर 3.38 फीसदी थी. बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया महंगाई दर के आंकड़ों के आधार पर रेपो रेट में कटौती या इजाफा करता है. आने वाले महीने में मौद्रिक समीक्षा की बैठक होने वाली है. ऐसे में महंगाई के ये आंकड़े काफी अहम हैं.