दत्यार स्कूल में होनहारों को सम्मान

 सामाजिक न्याय मंत्री राजीव सहजल ने भरा छात्रों में जोश,टीटीआर से गलोई लिंक रोड की रखी आधारशिला

सोलन – सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डा. राजीव सहजल ने कहा कि प्रदेश सरकार विद्यालय स्तर पर युवाओं के व्यावसायिक कौशल को निखारने के लिए योजनाबद्ध कार्य कर रही है ताकि युवा भविष्य में बेहतर रोजगार प्राप्त कर सकें। डा. सहजल बुधवार को सोलन जिला के कसौली विधानसभा क्षेत्र के दत्यार के राजकीय माध्यमिक एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालयों के वार्षिक समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इससे पूर्व परवाणू में टीटीआर से गलोई तक संपर्क मार्ग की आधारशिला रखी। लगभग एक किलोमीटर लंबे इस मार्ग के निर्माण पर तीन लाख रुपए व्यय होंगे और क्षेत्र के 50 से अधिक निवासियों को इससे सड़क सुविधा प्राप्त होगी। डा. सहजल ने अध्यापकों से आग्रह किया कि वे बच्चों की देखभाल एक माली की तरह करें ताकि उन्हें समय-समय पर उचित ज्ञान एवं संस्कार प्राप्त होते रहें। उन्होंने कहा कि विद्यालय की चारदीवारी लगाने के लिए समुचित धन उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने अपनी ऐच्छिक निधि से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्रों को 11 हजार रुपए प्रदान करने की घोषणा की। डा. सहजल ने मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। विद्यालय की अध्यापक अल्पना मेहता ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।