दस फीसदी निवेश तुरंत धरातल पर

By: Nov 13th, 2019 12:35 am

शिमला – इन्वेस्टर्स मीट में अब तक हुए एमओयू के तहत 10 फीसदी निवेश के तुरंत प्रभाव से धरातल पर उतरने की प्रबल संभावना है। इनमें छह हजार करोड़ का निवेश इंडस्ट्री सेक्टर में हो रहा है। इसके अलावा 2800 करोड़ के प्रोजेक्ट टूरिज्म सेक्टर के जमीन पर शुरू हो रहे हैं। इसके अलावा 200 करोड़ का निवेश दूसरे सेक्टर्स में धरातल पर उतरता दिख रहा है। राज्य सरकार ने फरवरी से लेकर अब तक 93 हजार करोड़ के निवेश के एमओयू साइन किए हैं। इनमें 36 हजार करोड़ से ज्यादा का निवेश पावर सेक्टर का शामिल हैं, जिसे शुरू होने में लंबा इंतजार करना पड़ेगा। विभागीय सूत्रों के अनुसार तुरंत प्रभाव से धरातल पर दिखने वाले निवेश में सबसे ज्यादा संभावनाएं इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की हैं। इसके तहत प्रोक्टर एंड गैम्बल समूह हिमाचल में कॉस्मेट्क्सि फार्मा के जल्द उद्योग स्थापित करेगा। इस समूह ने 400 करोड़ के करीब निवेश के लिए कांगड़ा के डमटाल और संसारपुर टैरेस में जमीन चयन स्र प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऊना तथा कांगड़ा के पंजाब से सटे बॉर्डर एरिया में 250 करोड़ का निवेश इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए हो रहा है। इसके लिए एमओयू के आधार पर भूमि चयन प्रक्रिया तेज गति से आरंभ हो गई है।  हिमाचल में एक बार फिर शुगर मिल की संभावनाएं जमीन पकड़ने लगी है। इसके लिए ऊना तथा डमटाल में उद्योग विभाग ने लैंड बैंक तैयार कर लिया है। मुंबई की फर्म शुगर मिल के लिए दो हजार करोड़ के निवेश के लिए हिमाचल आ रही है। इसी तरह मेट्रो टायर व रेल व्हीकल के लिए 1500 करोड़ का निवेश धरातल पर उतरने की प्रबल संभावना है। इसके लिए भी ऊना और कांगड़ा में भूमि चयन प्रक्रिया आरंभ हो गई है। खास है कि इंडस्ट्रियल सेक्टर में तुरंत प्रभाव से हो रहे इस निवेश के लिए उद्योगपति अब भी बद्दी को प्राथमिकता दे रहे हैं। बावजूद इसके भूमि उपलब्ध न होने पर सरकार निवेशकों के पहिए ऊना तथा कांगड़ा की तरफ मोड़ रही है। इसी तरह टूरिज्म सेक्टर में 2800 करोड़ के निवेश की संभावना दिख रही है। इसमें मनाली में रिजॉर्ट एंड वेलनेस के लिए 110 करोड़ का निवेश होने की पूरी संभावना है। लीला ग्रुप ने इसके लिए मनाली में डेरा डाल दिया है। रिजॉर्ट के साथ आयुर्वेदा स्पा सहित हैल्थ टूरिज्म की सुविधाएं मिलेगी।

सराज में आएगा क्लब महिंद्रा

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह चुनाव क्षेत्र सराज में क्लब महिंद्रा ने 155 करोड़ के निवेश की हामी भर दी है। फाइव स्टार रिजॉर्ट के साथ क्लब महिंद्रा जंजैहली में पर्यटकों को स्पोर्ट्स तथा अठखेलियों की सुविधा प्रदान करेगा। इसी तरह धर्मशाला में फाइव स्टार रिजॉर्ट एंड वेलनेस पर 185 करोड़ के निवेश की उम्मीदें परवान चढ़ती दिख रही है। इसी शहर में कन्वेंशन सेंटर के निर्माण की पूरी संभावना है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App