दस होनहार बाल विज्ञान सम्मेलन को सिलेक्ट

By: Nov 3rd, 2019 12:30 am

राइजिंग स्टार पब्लिक स्कूल चंबा के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन कर मनवाया प्रतिभा का लोहा

चंबा –राइजिंग स्टार पब्लिक स्कूल चंबा के दस होनहार छात्रों का चयन राज्यस्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन के लिए हुआ है। राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंबा में आयोजित जिलास्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन में राइजिंग स्टार के इन दस छात्रों ने विभिन्न मुकाबलों में बेहतर प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। राइजिंग स्टार के यह होनहार छात्र अब 13 से 16 नवंबर तक बिलासपुर में होने वाले राज्यस्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन में चंबा जिला का प्रतिनिधित्व करेंगें। जानकारी के अनुसार जिलास्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन के जूनियर वर्ग में आठवीं कक्षा की हर्षिता व सारांश और सीनियर वर्ग में अमीषा व अस्तिका ने बाजी मारते हुए पहला स्थान पाया है। इसके अलावा अराहन शर्मा मैथेमेटिक्स ओलंपियाड में बाजी मारी है। पुष्कर साइंस एक्टिविटी के जूनियर वर्ग के मुकाबले में अव्वल रहा है। राइजिंग स्टार पब्लिक स्कूल के शिवम, कशिका व गौरव साइंस सर्वे रिपोर्ट मुकाबले के लिए राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए हैं। इन विजेता छात्रों को शनिवार को जिला बाल विज्ञान सम्मेलन के समापन मौके पर शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक फौजा सिंह ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उधर, राइजिंग स्टार स्कूल के प्रिंसीपल डा. संजीव सूरी ने राज्यस्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन के लिए चयनित छात्रों को मुबारकबाद दी है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि यह छात्र राज्यस्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन में भी उम्दा प्रदर्शन कर स्कूल का नाम पूरे प्रदेश में रोशन करेंगें। उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन छात्रों को गुणात्मक व प्रतिस्पर्धात्मक शिक्षा देने के प्रति कृत संकल्पित है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App