दिन भर चला संस्कृति सहेजने का दौर

रिकांगपिओ  – चार दिवसीय राज्यस्तरीय किन्नौर महोत्सव के दिन के कार्यक्रम में प्रथम दिन स्कूली छात्राओं व स्थानीय सांस्कृतिक दलों ने एक के बाद एक कई कार्यक्रम पेश किया। सीनियर सेकेंडरी स्कूल पांगी के छात्र छात्राओं ने किन्नौर की संस्कृति, रहन-सहन व जिला के ग्रामीणों के दिनचर्या के कार्यों को किन्नौरी लोक नृत्य के माध्यम से सुंदर प्रस्तुति दी। इसी तरह किन्नौर के गायक रमन नेगीए जयचंदए मरिंडा खोजान सहित कई कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। साय काल कार्यक्रम में पहाड़ी कलाकार ठियोग, कुपवी, कुल्लू, बंजार, जुब्बल, नारकंडा व चौपाल के सांस्कृतिक दलों व कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दी। जेएम नेगी ने अपनी जादू की कला पेश कर सभी को अचंबित कर दिया। उत्सव के दूसरे दिन के कार्यक्रम किन्नौरी गायकों के नाम रहा। सभी ने एक के बाद एक कई गाने पेश किया। 31 अक्टूबर को राजीव नेगी, भगत सिंह, विक्की नेगी, सुमन गीताए शांति राम, गुरुवचन व प्रदीप नेगी के नाम रहा। सभी ने पारंपरिक व आधुनिक गानों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।