दिल्ली पहुंची कांग्रेस के प्रदर्शन की रिपोर्ट

By: Nov 17th, 2019 12:02 am

शिमला –कांग्रेस संगठन ने प्रदेश में भाजपा के खिलाफ 15 दिन तक किए प्रदर्शनों की कड़ी में बढि़या काम किया है। हाइकमान द्वारा लगाए गए पर्यवेक्षकों ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि यहां पर सामजस्य बिठाकर यह कार्यक्रम सफलता से किया गया, जिसमें नेताओं की भागीदारी भी हुई। दिल्ली में हाइकमान के इस कार्यक्रम को लेकर महासचिव वेणुगोपाल ने प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर व सीएलपी नेता मुकेश अग्निहोत्री के साथ चर्चा की। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस की पीठ थपथपाई है औैर कहा कि संगठन को मिली रिपोर्ट में हिमाचल में बढि़या काम हुआ है। इन नेताओं ने संगठन के कुछ दूसरे मसलों पर भी वहां चर्चा की है। बता दें कि कांगे्रस हाइकमान ने पूरे देश में मोदी सरकार के खिलाफ महंगाई व उनकी आर्थिक नीतियों को जनता के बीच लाने  के लिए प्रदर्शन करने को कहा था। हिमाचल में सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन किए गए और राज्यस्तरीय विरोध प्रदर्शन शिमला में हुआ। धरना-प्रदर्शनों में सभी विधायकों के साथ दूसरे नेताओं को भी शामिल किया गया और जो लोेग इनमें शामिल नहीं हुए हैं, उनकी जानकारी भी वहां पर दी गई है। बताया जाता है कि संगठन के कामकाज को लेकर कुलदीप सिंह राठौर ने वेणुगोपाल से चर्चा की है वहीं विधानसभा के उपचुनाव में हार के कारणों पर भी बात हुई। यहां पर कांग्रेस की प्रभारी रजनी पाटिल भी थीं। सभी राज्यों के प्रभारी, अध्यक्ष व सीएलपी को वहां पर बुलाया गया था जिनसे आगे के कार्यक्रमों को लेकर भी बातचीत की गई है। भविष्य में कांग्रेस किस तरह से राज्यों में काम करेगी और क्या कुछ नया होना चाहिए इसे लेकर बातचीत करने के बाद जल्दी ही नया कार्यक्रम को पार्टी को मिलेगा। बताया जाता है कि प्रदेश कांग्रेस को हाइकमान ने कार्यकर्ताओं को एकजुट करके नेताआें में सामंजस्य बिठाने के लिए कहा है। सभी को एक मंच पर लाने की बात कही गई है, वहीं कार्यकर्ताओं को सक्रिय रखने के लिए लगातार फील्ड में कुछ न कुछ कार्यक्रम चलाए रखने को कहा गया है।

कार्यकारिणी पर चर्चा करेंगे प्रदेशाध्यक्ष

प्रदेश कांग्रेस के नेता अभी एक-दो दिन दिल्ली में ही होंगे और वहां पर कुछ दूसरे नेताओं के साथ भी उनकी बातचीत होगी। श्री राठौर यहां पर नई कार्यकारिणी को लेकर भी चर्चा करेंगे और जल्दी ही यहां नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। अभी सभी ब्लाक अध्यक्षों की नियुक्ति का मामला लटका हुआ है, जिसे भी निपटा दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App