दिव्या ठाकुर चुनी सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी

By: Nov 15th, 2019 12:20 am

शिमला – राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय क्यार-कोटी का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह विद्यालय में बड़े धूम-धाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथी स्थानीय समाजसेवी सोहन लाल ठाकुर व केशव शर्मा विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित्त रहे। कार्यक्रम में प्रमोद शर्मा एसएमसी अध्यक्ष, डॉक्टर मीनाक्षी शर्मा प्रधानाचार्य, नरेंद्र कुमार स्थानीय पंचायत सद्स्य, रमा नेगी उपप्रधानाचार्य, के अलावा विद्यालय के प्रवक्ता, अध्यापक, अन्य स्टाफ, विद्यालय प्रबन्धन समिति के सदस्य व अनेकों अभिभावक मौजूद रहे। कार्यक्रम का आगाज सरस्वती वन्दना से हुआ। सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम बच्चों ने बड़े जोशो खरोश से पेश किया। कार्यक्रम में हर विद्यार्थी ने भाग लिया। मंच का संचालन डा कुलदीप ठाकुर शारिरीक शिक्षक ने किया। इस मौके पर अध्यापक वर्ग से बी डी शर्मा व कैलाश ठाकुर ने बच्चों को प्रेरित वचन प्रस्तूत किए। एसएमसी अध्यक्ष ने भी बच्चों को संबोधित किया। इसके पश्चात प्रधानाचार्य ने वार्षिक रिपोर्ट पेश की, जिसमें वार्षिक गतिविधियों पर उपस्थित जन समूह को विस्तार से जानकारी दी। इस क्रम के अन्त में मुख्यातिथी ने बच्चों को संबोधित किया, तथा मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया, जिसमें दिव्या ठाकुर को सर्वश्रेष्ट विद्यार्थी व मार्च 2019 की परीक्षा में विभिन्न कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर संगीता शर्मा, अंजलि, अक्षय, नितिन, कृतिका, कविता, सुकृति व हर्षिता को पुरस्कृत किया गया। खेल प्रतियोगीता में जिला स्तर पर प्रतिनिधित्व के लिये दिव्या, शलिनी, गरिमा, पूनम, विधि निकिता कोनिका, उमंग, समिक्षा, अनिता, प्रेम कुमार, नितिन, नवीन, खेम चन्द, प्रेम सिंह, दिनेश, मोहित, निखिल को सम्मानित किया गया। तरुण, अंकिता को जिला स्तर पर विज्ञान गतिविधी के लिए तथा रीतिका को राज्य स्तर पर विज्ञान गतिविधी के लिए सम्मानित किया गया। संगीता को +2 व गरिमा को +1 में राजनीती शास्त्र में प्रथम आने पर प्रवक्ता राजनीति शस्त्र कैलाश ठाकुर ने सम्मानित किया। इसके अलावा अन्य गतिविधियों के लिए शालिनी, अंजलि अंकुश, सुकृति, पल्लवि, तमन्ना, दिज्शा अंजलि, हीना, साहिल, नरेन्दी चंचल, अंकुश नितीश को पुरस्कृत किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App