‘दिव्य हिमाचल’-सरकार का मिशन एक जैसा

 ग्रैंड फिनाले में बोले मुख्यातिथि विपिन सिंह परमार; कहा, दोनों ‘आओ हिमाचल आगे बढ़ें’ पर कर रहे काम

धर्मशाला –‘दिव्य हिमाचल’ और प्रदेश सरकार जनता की भलाई के लिए एक समान मिशन पर काम कर रहे हैं। वो मिशन है ‘आओ हिमाचल आगे बढ़ें’। यह उद्गार प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के लोकप्रिय इवेंट ‘डांस हिमाचल डांस’ सीजन सात के ग्रैंड फिनाले में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए व्यक्त किए। विपिन सिंह परमार ने कहा कि एमडी भानू धमीजा और प्रधान संपादक अनिल सोनी के विशेष प्रयासों से ‘दिव्य हिमाचल’ पाठकों के मन मस्तिष्क में स्थान बनाकर प्रदेश की पहचान बना है। उन्होंने कहा कि आज के दौर में जब परंपरागत समाचारों को ही प्राथमिकता मिल रही है, ऐसे में ‘दिव्य हिमाचल’ जनता तक देश-दुनिया की खबर पहुंचाने के साथ प्रदेश के युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में मंच प्रदान करने का काम भी बखूबी कर रहा है। मीडिया ग्रुप विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए युवाओं की योग्यता को तराश रहा है, जिससे प्रदेश के बच्चे बड़े स्तर तक अपनी पहचान बना रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा शिमला में इंजीनियर्ज पर आयोजित कार्यक्रम का जिक्र करते हुए कहा कि संस्थान प्राकृतिक आपदाओं तथा अन्य पहलुओं पर भी चिंता जता रहा है, जो कि प्रशंसा का विषय है। ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा शुरू किए गए इवेंट्स का जिक्र करते हुए स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने कहा कि जनता से जुड़े ऐसे कार्यों में सरकार भी संस्थान के साथ भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास करेगी। इस संदर्भ में आने वाले समय में मिलकर चर्चा की जाएगी। उन्होंने स्वच्छता का अलख जगाने के लिए ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा अब तक आयोजित की गई 85 स्वच्छता रैलियों की भी जमकर सराहना की। ग्रैंड फिनाले में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ‘दिव्य हिमाचल’ के प्रधान संपादक अनिल सोनी की कलम से निकले संपादकीय सारगर्भित और प्रेरणादायी होते हैं, जिनमें बिना पूर्वाग्रह के साफ संदेश दिखता है। इस मौके पर उन्होंने ‘दिव्य हिमाचल’ के एमडी भानू धमीजा द्वारा लिखी गई पुस्तक ‘वाय इंडिया नीडस दि प्रेजिडेंशियल सिस्टम’ का भी विशेष रूप से जिक्र किया। उन्होंने ‘दिव्य हिमाचल टीवी’ की बात करते हुए संस्थान प्रबंधन से चैनल शुरू करने का भी आह्वान किया।