दि स्कॉलर्स होम में मनाया सालाना जलसा

By: Nov 12th, 2019 12:20 am

छात्रों ने मधुबनी पेंटिंग-हिंदुस्तानी गायन- कत्थक नृत्य व भरत नाट्यम की दी प्रस्तुति

पांवटा साहिब –पांवटा साहिब के जामनीवाला स्थित दि स्कॉलर्स होम स्कूल में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव ‘विरासत’ धूमधाम से मनाया गया। उत्सव के पहले दिन सांस्कृतिक एवं कलात्मक कार्यशालाओं के चलते विद्यार्थियों ने मधुबनी पेंटिंग, हिंदुस्तानी गायन, कत्थक नृत्य, कुचिपुड़ी नृत्य, भरत नाट्यम तथा मिट्टी के बरतन बनाना आदि में बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा तल्लीनता से इन कलाओं को सीखने की कोशिश भी की। यह कार्यक्रम शाम साढ़े सात बजे तक चला, जिसमें कत्थक नृत्यांगना दिव्या गोस्वामी ने अपनी भव्य प्रस्तुति दी। उत्सव के दूसरे दिन भी विद्यार्थियों ने अपनी कार्यशालाओं में वार्षिकोत्सव के लिए अभ्यास किया और दोपहर बाद कार्यक्रम शुरू हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के निदेशक नरेंद्र पाल सिंह नारंग और गुरमीत कौर नारंग आदि ने दीप प्रज्वलित करके की। इस दौरान स्कूल प्रधानाचार्य अंजू अरोड़ा ने अभिभावकों के समक्ष अपने विचार प्रस्तुत करते हुए पिछले दो वर्षों की प्रगति रिपोर्ट भी सांझा की। सायं के समय सुप्रसिद्ध शास्त्रीय गायक रितेश मिश्रा एवं रजनीश मिश्रा की स्वर संध्या ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान कक्षा छठी से जमा दो तक के विद्यार्थियों को उनके बेहतरीन परिणाम के लिए पुरस्कृत भी किया गया। स्कूल निदेशक नरेंद्र पाल सिंह नारंग ने अपने विचारों के द्वारा कलाकारों की प्रशंसा करते हुए भारतीय संस्कृति की सराहना की तथा सभी कलाकारों को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर उन अध्यापकों व सहायक कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से निरंतर अपनी सेवाएं देकर स्कूल की उन्नत्ति में योगदान दिया। स्कूल विद्यार्थियों ने कार्यक्रम को समाप्त करते हुए एक नृत्य भी प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत में स्कूल निदेशक गुरमीत कौर नारंग ने उपस्थित सभी सदस्यों और अभिभावकों को हार्दिक धन्यवाद दिया। इस दौरान शिक्षकों में श्रुति नेगी, नीलम सकलानी, इंदु सकलानी, निवेदिता सिंह, ज्ञान तोमर, रोहित शर्मा, रजनी शर्मा को डिकेड अवार्ड से नवाजा गया। साथ ही र्स्पोटिड स्टॉफ में दिलशाद मोहम्मद, रणजीत सिंह, निर्मला और अमरजीत को भी डिकेड अवार्ड प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त सपना, रणजीत, अनूप मेनन व रीना को स्पेशल रिकोगनिशन अवार्ड से सम्मानित किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App