दुल्हन सी सजी गुरु नगरी! गुरुनानक देव के प्रकाश उत्सव पर भव्य होगा पांवटा का नज़ारा।

By: Nov 9th, 2019 3:05 pm
सिक्खों के पहले गुरु श्री नानक देव जी के 550वें प्रकाश उत्सव को पांवटा साहिब नगरी सज गई है। गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी ने इस भव्य आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली हैं। गुरूद्वारा साहिब सहित नगर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। रविवार को अखंड पाठ के साथ पर्व का शुभारम्भ होगा। सोमवार को नगर मे विशाल नगर कीर्तन निकलेगा। 12 नवम्बर मंगलवार को गुरु महाराज नानक देव जी के प्रकटोत्सव पर के कार्यक्रम होंगे। इसी रात को कवि दरबार का आयोजन भी होगा, जिसमें देश-विदेश से आने वाले कवि अपनी रचनाओं से गुरु नानक देव की महिमा का गुणगान करेंगे। प्रबंधक कमेटी गुरूद्वारा श्री पांवटा साहिब के उपप्रधान जत्थेदार सरदार हरभजन सिंह और मैनेजर सरदार जगीर सिंह ने बताया कि गुरु पर्व की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस दौरान संगत के ठहरने और लंगर की विशेष व्यवस्था रहेगी।
 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App