दून प्रेस क्लब ने कोटडी व्यास के बच्चों के साथ मनाया बाल दिवस

By: Nov 15th, 2019 12:20 am

पांवटा साहिब – दून प्रेस क्लब ने पांवटा साहिब उपमंडल के ग्रामीण क्षेत्र के कोटड़ी व्यास राजकीय उच्च विद्यालय के बच्चों के साथ बाल दिवस मनाया। इस मौके पर स्कूल में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसके पारितोषिक वितरण समारोह के बतौर मुख्यातिथि रोटरी क्लब पांवटा साहिब के प्रेजिडेंट अनिल सैणी और विशेष अतिथि इंटरनेशनल सिलेंडर के निदेशक व समाजसेवी नरेंद्र पाल सिंह सहोता ने शिरकत की। इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर लड़कियों ने बाजी मारी तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे को बुलंद किया। दून प्रेस क्लब के प्रधान श्याम लाल पुंडीर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में नौवीं व दसवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिसमें पहले तीन स्थानों पर रहे विद्यार्थियों को ट्रॉफी व मेडल सहित सभी प्रतिभागियों को दून प्रेस क्लब ने मुख्यातिथि के हाथों मेडल पहनाकर सम्मानित किया। दून प्रेस क्लब द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों की सामान्य ज्ञान बढ़ाने के लिए इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन किया तथा उन्हें समाज में अपनी हिस्सेदारी देने के लिए प्रेरित किया। स्कूल की प्रधानाचार्या ने भी क्लब का इस आयोजन के लिए आभार जताया। इंटरनेशनल गैस सिलेंडर के निदेशक नरेंद्र सिंह सहोता ने बच्चों को देश के लिए अपनी प्रतिभागी देने के लिए प्रेरित किया तथा उन्हें बताया कि वह एक अच्छे पर्यावरण में पल रहे हैं तथा अगर वह दिल्ली, नोएडा आदि क्षेत्रों से अपने क्षेत्र की अपेक्षा करें तो वह बहुत ही अच्छे पर्यावरण में रह रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App