दून वैली स्कूल में नशे पर जगाया अलख

By: Nov 21st, 2019 12:20 am

नालागढ़ – दून वैली पब्लिक स्कूल नालागढ़ में नशामुक्त जागरूकता अभियान के तहत शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। समारोह के मुख्यातिथि तहसीलदार नालागढ़ ऋषभ शर्मा ने जहां विद्यार्थियों को नशामुक्ति शपथ ग्रहण करवाई, वहीं विद्यार्थियों द्वारा नशामुक्ति शपथ पत्र पर हस्ताक्षर करके लोगों को भी नशे से बचने का संदेश दिया। विद्यार्थियों ने नशामुक्ति रैली में भाग लेकर लोगों को भी नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक बनाया। तहसीलदार नालागढ़ ऋषभ शर्मा ने कहा कि नशा एक ऐसी आदत है जो इंसान को जड़ से खत्म कर देता है और इसकी लत लगने से इनसान शारीरिक, मानसिक, आर्थिक रूप से तो परेशान रहता ही है, लेकिन साथ ही अन्य बुरी आदतों का भी शिकार हो जाता है। उन्होंने कहा कि युवा मन को सही मार्गदर्शन से रचनात्मक कार्यों में लगाकर व भावनात्मक संरक्षण देकर भटकने से बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि युवाओं को अच्छा साहित्य पढ़ने व महापुरुषों के जीवन के बारे में जानकारी दी जानी चाहिए ताकि उनमें नैतिक मूल्यों का विकास किया जा सके। उन्होंने कहा कि नशे के सेवन से जहां शारीरिक नुकसान तो होता ही है, लेकिन एक परिवार व पूरे समाज पर नशे का बुरा प्रभाव भी पढ़ता है।  स्कूल की प्रिंसीपल देवेंद्र महल ने स्कूल प्रबंधन की तरफ से तहसीलदार ऋषभ शर्मा का इस कार्यक्रम में भाग लेने और विद्यार्थियों को जागृत करने के लिए आभार जताया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App