देवदार के तीन पेड़ों पर चली कुल्हाड़ी

कंडाघाट –चायल क्षेत्र में अज्ञात व्यक्ति द्वारा देवदार के तीन पेड़ को काटने का मामला प्रकाश में आया है। फारेस्ट रेंज आफिसर चायल तेज प्रताप ने इस संबंध में चायल पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवा दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फारेस्ट रेंज आफिसर तेज प्रताप ने चायल पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवाई की चायल से गौड़ा जाने वाले मार्ग पर हुकल नाला जो कि चायल से लगभग आठ किमी दूर है में किसी अज्ञात व्यक्ति ने देवदार के तीन पेड़ों को काट कर उस के स्लीपर बनाकर रखे हुए थे। जब वन विभाग के कर्मचारी उस स्थल पर पहुंचे तो उन्हें वहां तीन देवदार के स्लीपर मिले जिन्हें वन विभाग के कर्मचारियों ने अपने कब्जे में लेकर गौड़ा स्थित वन विभाग के स्टोर रूम में रख दिया है। वन विभाग द्वारा स्लीपरों को अपने कब्जे में लेने के बाद इस संबंध में चायल पुलिस चौकी में फारेस्ट रेंज आफिसर द्वारा अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। शिकायत मिलने के बाद चायल पुलिस चौकी केइंचार्ज एएसआई राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि उन्होंने अपनी टीम के साथ मौके के जायजा लिया है। शिकायत मिलने के बाद इस संबंध में धारा 33 आईएफ एक्ट, 379 आईपीसी के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर करवाई शुरू कर दी है।