देवदार सदन को चैंपियन हाउस का मिला खिताब

By: Nov 13th, 2019 12:28 am

सोलन –पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर में विद्यालय का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह में एडिशनल चीफ सेक्रेटरी सिक्कम रहे जीपी उपाध्याय ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उनके साथ उप सचिव सीबीएसई उत्कृष्टता केंद्र अंजलि छाबड़ा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा भारतीय शास्त्रीय संगीत प्रस्तुत किया गया। साथ ही विद्यार्थियों ने शिव तांडव और राजस्थानी लोक नृत्य करके समा बांधा। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा गत वर्ष की उपलब्धियों, विभिन्न प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन तथा शिक्षा व खेलों में सर्वोत्तम प्रदर्शन का वर्णन किया गया। कक्षा  जमा दो की बोर्ड परीक्षा के शानदार परिणाम के लिए और विषय में अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत्त किया गया। साथ ही वर्ष भर विभिन्न कक्षाओं में वार्षिक परीक्षाओं में प्रथम आने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। खेलों मे सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाले छात्र व छात्राओं को भी मंच पर  पुरस्कार दिया गया। सर्वश्रेष्ठ अनुशासित विद्यार्थियों को विद्यालय द्वारा घोषित डायमंड पदक से सम्मानित किया गया। इस वर्ष पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर में चैंपियन हाउस देवदार सदन रहा, जबकि पाइनग्रोव स्कूल सुबाथू में चैंपियन हाउस और काक हाउस की ट्रॉफी चिनार सदन ने अपने नाम की।  समारोह में मुख्यातिथि जीपी उपाध्याय ने कहा कि विद्यालय ने अपने अथक परिश्रम द्वारा अल्प समय में देश व विदेश में नाम कमाया है। जीवन में लक्ष्य प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। उन्होंने स्कूली छात्रों के अलावा पुरस्कृत बच्चों के अभिभावकों एवं सम्मानित छात्रों की हौंसला अफजाई भी की। समारोह के अंत में कैप्टन एजे सिंह पाइनग्रोव स्कूल के निदेशक ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर निदेशक व्यवस्थापक  समीक्षा सिंह, पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर के हैड टीचर संजय चौहान, प्राथमिक हैड टीचर किरण अत्री, पाइनग्रोव स्कूल सुबाथू के हैड टीचर देवेंद्र कुमार वर्मा सहित अन्य अध्यापक गण मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App