देवाशीष सेजल सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज

By: Nov 12th, 2019 12:26 am

सोलन –पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर में आयोजित कनिष्ठ वर्ग की अंडर-13 क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हो गया है। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर क्रिकेट डिवेलपमेंट निदेशक एचपीसीए डा. किंजल सुरतवाला ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस प्रतियोगिता के अंतिम दिन मेजबान स्कूल धर्मपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया जो सही साबित हुआ। मेजबान स्कूल धर्मपुर ने 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 126 रन बनाए, जबकि वैल्हम स्कूल, देहरादून के खिलाडि़यों ने शानदार खेल खेला लेकिन अपनी टीम को विजय दिलाने में असफल रहे। मेजबान स्कूल के देवाशीष सेजल को शानदार खेल के लिए मैन ऑफ दि मैच का पुरस्कार दिया गया। इस जीत का श्रेय पाइनग्रोव स्कूल के क्रिकेट कोच को दिया गया, जिन्होंने दिन-रात अपने खिलाडि़यों से मेहनत करवाई। मेजबान स्कूल के सभी खिलाड़ी अपनी कसौटी पर अव्वल उत्तरे। सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का खिताब पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर के देवाशीष सेजल को मिला। पंजाब पब्लिक स्कूल नाभा के अक्षत शर्मा को सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर का पुरस्कार व पाइनग्रोव के कलश को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार दिया गया। वैल्हम ब्वॉयज स्कूल देहरादून के आर्यन सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक रहे जबकि पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर के यरिक गौरी को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। मुख्यातिथि द्वारा खिलाडि़यों को पुरस्कृत  किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App