देश के 16 करोड़ लोग शराबी

By: Nov 12th, 2019 12:03 am

पंद्रह साल में तीन गुना बढ़ी नशेडि़यों की संख्या

नई दिल्ली – देश में गत पंद्रह वर्षों में नशा करने वालों की संख्या में करीब तीन गुना वृद्धि हुई है और इस समय करीब 16 करोड़ लोग शराब पीते है, जबकि करीब तीन करोड़ लोग अन्य मादक पदार्थों का सेवन करते हैं। शराब का सेवन करने वालों में करीब 5.7 करोड़ ऐसे लोग है, जो इसकी गिरफ्त में आ चुके है और करीब दो करोड़ 70 लाख लोग ऐसे हैं, जिन्हें इसकी बुरी लत लग चुकी है और उनका इलाज होना बहुत जरूरी है, क्योंकि उनकी मानसिक एवं शारीरिक स्थिति अब ठीक नहीं रह गई है। इसके अलावा हेरोइन अफीम, भांग, गांजा तथा सूंघने वाले नशीले पदार्थों आदि का इस्तेमाल करने वाले मरीजों की संख्या भी करीब तीन करोड़ हो गई है।  अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के मनोचिकित्सा विभाग के अध्यक्ष राकेश कुमार चड्ढा और डा. अंजू धवन ने नशा मुक्ति अभियान पर 13 नवंबर से होने वाले अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के लिए सोमवार को आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि देश के 36 राज्यों एवम केंद्र शासित क्षेत्रों के 186 जिलों के करीब दो लाख घरों में गत वर्ष कराए गए सर्वेक्षण से यह तथ्य सामने आया है।

महिलाएं भी कम नहीं, तीन फीसदी पीते हैं देशी

सर्वे के मुताबिक देश में अगर 27 प्रतिशत पुरुष शराब पीते हैं, तो महिलाओं की संख्या केवल 1.6 प्रतिशत है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि तीस प्रतिशत लोग देशी शराब पीते हैं, तो इतने ही लोग विदेशी शराब पीते है। छत्तीसगढ़, त्रिपुरा, पंजाब, अरुणाचल और गोवा में शराब पीने वालों की संख्या अधिक है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App