दैहन स्कूल में होनहारों को मिला सम्मान

तहसीलदार नगरोटा बगवां ने शिरकत कर बांटे इनाम, छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश कर बांधा समां

भवारना –आधारशिला वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दैहन में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर नगरोटा बगवां के तहसीलदार मनोज कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। पारितोषिक वितरण  समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके ईश्वर वंदना के साथ शुरू किया गया। इसके बाद नर्सरी व केजी के बच्चों द्वारा ‘बोलो गणपति बप्पा मोरेया’ के नृत्य के साथ रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में नर्सरी से लेकर 11वीं कक्षा तक के बच्चों ने नृत्य और गायन एवं नाटक की प्रस्तुति द्वारा उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पहली कक्षा के बच्चों ने ‘जानवर बचाओ’ हनुमान जी, अक्कड़-बक्कड़ पर नृत्य किया। दूसरी कक्षा के बच्चों ने ‘स्वच्छ भारत’ इट्स हैपन ओनली इन इंडिया गाने पर स्वच्छता के पैगाम के साथ-साथ डांस भी किया। इसी तरह तीसरी कक्षा के बच्चों द्वारा ‘प्लास्टिक को दरकिनार’ करने पर गाना गाया। चौथी कक्षा के बच्चों द्वारा शौचालय का इस्तेमाल करें, चक दे इंडिया, पांचवीं कक्षा के बच्चों ने वृक्ष बचाओ, जब तक है दम, छठी कक्षा के बच्चों ने बाल मजदूरी को कहना ना, हमें पढ़ना हैं, सातवीं कक्षा के बच्चों ने पानी बचाओ, आठवीं कक्षा के बच्चों ने खेलेगा इंडिया तो खिलेगा इंडिया, नौवीं कक्षा के बच्चों ने सभी को मतदान करने के लिए प्रेरणा स्रोत प्रस्तुतियां देकर सभी को प्रेरित किया।  कक्षा नौवीं से 11वीं तक के विद्यार्थियों ने देशभक्ति की भावनाओं से ओत-प्रोत पुलवामा, सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित नाटक हाउस द जोश  हाई नाटक का मंचन कर दर्शकों को इस प्रकार भावुक किया कि शहीदों की कुर्बानी देखकर सबकी आंखें नम हो गइर्ं। तत्पश्चात मुख्य अतिथि तहसीलदार नगरोटा बगवां मनोज कुमार ने शैक्षणिक एवं खेल पुरस्कार विजेताओं को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम के अंत में आधारशिला विद्यालय के निदेशक राकेश खेर ने मुख्य अतिथियों एवं सभी अध्यापकों का कार्यक्रम में उपस्थित होने का धन्यवाद किया।