दो अधिकारियों को जल्द आईपीएस रैंक का तोहफा

By: Nov 22nd, 2019 12:01 am

शिमला – हिमाचल पुलिस सेवा के दो अधिकारियों को जल्द ही आईपीएस रैंक का तोहफा मिलेगा। सूत्रों के मुताबिक किन्नौर के एसपी एसआर राणा और लाहुल-स्पीति के एसपी राजेश धर्माणी को यह तोहफा मिल सकता है। इस संबंध में यूपीएससी ने विभागीय पदोन्नति कमेटी डीपीसी कर ली है, जिसमें मुख्य सचिव श्रीकांत बाल्दी और मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुंडू ने भी भाग लिया। सूत्रों के अनुसार इस पैनल में वरिष्ठता के आधार पर पहले नंबर पर राजेश धर्माणी, दूसरे स्थान पर एसआर राणा, तीसरे पर डीडब्ल्यू नेगी, चौथे पर राजेंद्र भाटिया, पांचवें पर वीरेंद्र शर्मा और छठे स्थान पर टीटीआर पदम चंद शामिल हैं। अब इनमें से ही दो अधिकारी आइपीएस काडर में शामिल होंगे। इस बारे में जल्द ही अधिसूचना जारी होगी।

डा. एसके काप्टा जणगणना निदेशक

आईएफएस अधिकारी डा. एसके काप्टा अब हिमाचल निदेशक जणगणना होंगे। वह अब केंद्रीय प्रतिनियुक्ति रिजर्व पर रहेंगे। उनका कार्यकाल 31 मार्च, 2023 तक रहेगा। डा. एसके काप्टा 1995 बैच के आईएफएस अफसर हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App