दो दिन में बिके तीन दिन में बिकने वाले टिकट

By: Nov 8th, 2019 12:05 am

नई दिल्ली – भारतीय क्रिकेट टीम के पहले डे-नाइट टेस्ट को लेकर प्रशंसकों में उत्साह चरम पर पहुंच गया है और तीन दिन में बेची जाने वाली ऑनलाइन टिकटों की बिक्री दो ही दिन में पूरी हो चुकी है। बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) ने जारी बयान में बताया कि भारत और बंगलादेश के बीच ईडन गार्डन मैदान पर 22 से 26 नवंबर तक खेले जाने वाले पहले डे-नाइट टेस्ट को लेकर लोगों में अभी से काफी उत्साह है और पहले तीन दिनों में ऑनलाइन बेची जाने वाली टिकटों की 30 फीसदी बिक्री पूरी हो चुकी है, जबकि चौथे दिन के लिए बेची जाने वाली 3500 टिकटें भी बिक गई हैं। कैब के अनुसार, ग्लोबल कैंसर ट्रस्ट की मदद से 20 स्तन कैंसर पीडि़त मैच के पहले दिन मौजूद रहेंगे, जिनका स्वागत करने के लिए कैब अधिकारी मौजूद रहेंगे। तीसरे दिन कैंसर मरीजों को ईडन गार्डन में खेलने का भी मौका मिलेगा। बीसीसीआई के नए अध्यक्ष सौरभ गांगुली के पदभार संभालने के बाद भारत पहली बार डे-नाइट टेस्ट प्रारूप में खेलने उतरेग, जिससे वह हमेशा मना करता रहा था। इस मैच के लिए बंगाल क्रिकेट संघ ने ऐतिहासिक ईडन गार्डन मैदान पर बड़े आयोजन की तैयारियां की हैं, जहां मेहमान टीम बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भी पहले दिन मौजूद रहेंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App