दो दिन रहेगी हमीर उत्सव की रौनक

By: Nov 20th, 2019 12:20 am

 छह-सात दिसंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ होंगी खेलकूद प्रतियोगिताएं; प्रशासन ने तैयार की रूपरेखा, विभिन्न समितियों का गठन

हमीरपुर –आखिर लंबी ऊहापोह के बाद जिला प्रशासन ने राज्य स्तरीय हमीर उत्सव करवाने की हामी भर दी। हां वो अलग बात है कि तय समय से यह उत्सव एक महीना लेट हो गया और तीन दिवसीय की जगह इसे दो दिवसीय करवाया जा रहा है। इस बार हमीर उत्सव छह और सात दिसंबर को होगा। जिला प्रशासन ने इस बार नई पहल करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ खेलकूद प्रतियोगिताओं को भी हमीर उत्सव का हिस्सा बनाया है। दो दिवसीय हमीर उत्सव का आयोजन हर बार की तरह इस बार भी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) हमीरपुर के खेल मैदान में किया जाना प्रस्तावित है। इस उत्सव के दौरान विभिन्न विभागों की विकासात्मक प्रदर्शनियां मैदान में लगाई जाएंगी। इसके अतिरिक्क्त सांस्कृतिक व खेलकूद कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। सांस्कृतिक संध्याओं में बेहतरीन स्टार कलाकारों के साथ-साथ हिमाचली कलाकारों को भी अधिमान दिया जाएगा। उभरते हुए स्थानीय कलाकारों का चयन आडिशन के माध्यम से किया जाएगा। हर वर्ष की भांति उत्सव के उपलक्ष्य में एक स्मारिका का भी प्रकाशन किया जाएगा। हमीर उत्सव के दौरान खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिसके अंतर्गत  वालीबाल व कबड्डी के मुकाबले करवाए जाएंगे।  छोटे बच्चों के लिए हेल्दी बेबी शो, फैंसी ड्रेस तथा चित्रकला (पेंटिंग) प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त उत्सव में लोगों के लिए म्यूजिकल चेयर इत्यादि गतिविधियां भी करवाई जाएंगी। हालांकि हमीर उत्सव का हर बार आगाज मुख्यमंत्री करते रहे हैं, लेकिन अभी तक चीफ गेस्ट को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो पाई है कि कौन मुख्यातिथि होगा। बताते चलें कि आर्थिक तंगहाली के चलते इस बार हमीर उत्सव का आयोजन करवाना जिला प्रशासन के लिए टेड़ी खीर बन गया था लेकिन डीसी हमीरपुर ने अपने प्रयासों से इसे करवाने की हामी भर दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App