दो लाख का इनामी बदमाश गिरफ्तार

By: Nov 28th, 2019 12:03 am

हरियाणा एसटीएफ  को मिली कामयाबी; हत्या, लूट-डकैती के 20 मुकदमों में वांछित था

पंचकूला   – हरियाणा पुलिस स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने मंगलवार देर रात राजू बासौदी तथा लारेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर व कुख्यात बदमाश पवन उर्फ तोतला पुत्र चांद राम वासी गांव नाहरा सोनीपत को जिला रोहतक के गांव बोहर से गिरफ्तार करने में महत्त्वपूर्ण सफलता हासिल की है। उक्त बदमाश हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान व पंजाब में कई मामलों में वांछित था व पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। इस बदमाश की गिरफ्तारी के लिए हरियाणा पुलिस ने दो लाख का इनाम भी घोषित किया हुआ था। यह जानकारी पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता ने दी। उपरोक्त कुख्यात बदमाश ने वर्ष 2019 में जगबीर नाम के स्कूल बस ड्राइवर वासी गांव नाहरा की हत्या की थी, जिस संदर्भ में थाना कुंडली जिला सोनीपत में मामला दर्ज है तथा दो दिन पहले 25 नवंबर, 2019 को मृतक जगबीर के पुत्र व उपरोक्त मुकदमे के मुख्य गवाह अनिल की भी दिन दहाड़े हत्या कर दी थी। प्रवक्ता ने बताया कि एसटीएफ  टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि पवन उर्फ  तोतला गांव बोहर जिला रोहतक के पास आने वाला है, जिस पर टीम ने तत्काल निरीक्षक संदीप के नेतृत्व में उस इलाके में जाल बिछाकर गांव बोहर के बाइपास पर पुल के पास से इस बदमाश को काबू करने में सफलता हासिल की। इस गैंगस्टर से एसटीएफ द्वारा गहन पूछताछ की जा रही है, जिससे पुलिस को और भी कई अन्य मामलों के संबंध में महत्त्वपूर्ण जानकारी मिलने की सम्भावना है। उपरोक्त अपराधी इलाके में आंतक का पर्याय बना हुआ था तथा वह हत्या के 11, हत्या के प्रयास के दो व लूट-डकैती के 20 मुकदमों में वांछित था। आरोपी को आज अदालत में पेश करके रिमांड हासिल किया जाएगा ताकि अन्य वारदातों का भी खुलासा किया जा सके। इस बदमाश की गिरफतारी को एसटीएफ हरियाणा की एक बड़ी कामयाबी के रूप में देखा जा रहा है।  एस टीएफ द्वारा हरियाणा में संगठित अपराध, वांछित आपराधियों तथा नामी गैंगस्टरों के खिलाफ लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है ताकि आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके व प्रदेश में अमन चैन का वातावरण बना रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App