दो हफ्ते बाद भी रिपोर्ट नहीं

दिवाली पर स्वास्थ्य विभाग ने भरे थे मिठाइयों के सैंपल

सोलन –दिवाली पर्व को लेकर तैयार की गई मिठाइयों की बिक्री के बाद लोग इन्हें खा चुके हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अब भी रिपोर्ट के इंतजार में है। त्योहार से पहले स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिलाभर में विभिन्न जगहों से दो दर्जन से अधिक मिठाई की दुकानों के सैंपल लिए थे। इनमें मिठाई सहित अन्य खाद्य पदार्थ शामिल थे। सैंपल लिए लगभग दो सप्ताह से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन जांच के लिए भेजे गए मिठाइयों के सैंपल की रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है। इससे लोगों में भी खासा रोष है। उल्लेखनीय है कि खाद्य सुरक्षा विभाग ने दिवाली से पहले मिठाई की दुकानों का निरीक्षण किया था और संैपल भरे थे। इनकी मिठाई के सैंपलों की गुणवक्ता जांच के लिए सीटीएल लैब कंडाघाट व मोहाली भेजा गया था, लेकिन अभी तक इनकी रिपोर्ट विभाग के पास नहीं पहुंची है। बता दंे कि त्योहारों के दौरान मिठाइयों की खपत कई गुणा बढ़ जाती है और बाजार में घटिया व कई दिनों की बासी मिठाइयां भी बेची जाती हैं। विभाग की टीम ने विभिन्न दुकानों से इस दौरान चमचम, वैफर, दूध, फूड इसेंस, एनर्जी ड्रिंक व आचार के सैंपल भरे थे। ऐसा नहीं की इस बार ही दिवाली पर्व पर ऐसा हुआ है। सभी त्योहारों पर ऐसे ही सैंपल रिपोर्ट त्योहार बीत जाने के बाद आती है। लोगों का कहना है कि भरे गए सैंपल की रिपोर्ट साथ ही आनी चाहिए ताकि गलत प्रकार से मिठाई का व्यापार कर रहे व्यापारियों पर आवश्यक कार्रवाई की जा सके और लोगों को गुणवक्ता वाली मिठाइयां मिल सके।