द्रंग की सड़कों-पुलों पर खर्च हाेंगे सौ करोड़

By: Nov 7th, 2019 12:20 am

विधायक जवाहर ठाकुर ने राहला, शायरी सड़क का किया भूमिपूजन, पशु औषधालय भवन का भी किया शिलान्यास

पद्धर-औट –विधायक जवाहर ठाकुर ने बुधवार को द्रंग हल्के की ग्राम पंचायत रोपा चैहटीगढ़ के राहला रोपा में 16 लाख रुपए की लागत से बनने वाले पशु औषधालय भवन का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने 1.83 करोड़ की लागत से बनने वाली राहला शायरी लगशाल सड़क का भूमिपूजन कर शुभारंभ भी किया। वहीं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सेरी चैहटीगढ़ में आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता भी की। इस मौके पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वार्षिक समारोह शिंक्षण संस्थान का आइना होता है। जहां मेधावियों की प्रतिभा की झलक देखने को मिलती है। इस तरह के आयोजन से विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा की भावना भी पैदा होती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार गुणात्मक शिक्षा को लेकर बल दे रही है। आवश्यकतानुसार स्कूल खोलने के साथ साथ स्कूलों के दर्जे बढ़ाए जा रहे हैं। वर्तमान सत्र में सरकार ने शिक्षा पर 7598 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जयराम सरकार के सत्ता में आने के बाद द्रंग विधानसभा क्षेत्र में सड़कों और पुलों के निर्माण कार्य को लेकर सौ करोड़ रुपए की धनराशि मंजूर की गई है। जिसके तहत द्रंग में पीएमजीएसवाई के तहत बारह, नाबार्ड की पांच सड़कों को मंजूरी मिली है। जबकि सीआरएफ  के तहत पुलों के निर्माण कार्य को अलग से बजट प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार गांव गांव को सड़कों से जोड़ने के लिए बल दे रही है। विधानसभा क्षेत्र का हर गांव सड़क से जुड़े यह प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने राहला शायरी लगशाल सड़क का निर्माण कार्य शुरू होने पर स्थानीय जनता को बधाई दी। कहा कि निर्धारित समय अवधि में निर्माण कार्य पूरा कर सड़क जनता को समर्पित की जाएगी। इस दौरान उन्होंने मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित भी किया। वहीं गृहिणी सुविधा योजना के तहत पात्र महिलाओं को गैस कनेक्शन भी वितरित किए। इससे पहले पाठशाला प्रधानाचार्य कविता कपूर ने मुख्यातिथि को शाल टोपी और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित करने उपरांत स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। वहीं एसएमसी अध्यक्ष भाग सिंह ने भी अपने विचार रखे।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App