धर्मशाला में थालियां बजाकर कांग्रेस का प्रदर्शन

By: Nov 10th, 2019 10:04 pm

महंगाई-बरोजगारी के खिलाफ गले में प्याज की मालाएं पहन जताया विरोध

धर्मशाला –कांग्रेस ने रविवार को धर्मशाला में महंगाई के खिलाफ धर्मशाला में रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन-किया। इस दौरान जिला भर से पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गले में प्याज की मालाएं और हाथों में थालियां बजाकार केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।  कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों, निजी क्षेत्रों को प्राथमिकता, बैंकिंग सिस्टम के पतन एवं आर्थिक मंदी के खिलाफ  जमकर नोरे लगाए। इस दौरान कार्यकर्ता फायर ब्रिगेड कार्यालय धर्मशाला के नजदीक इकट्ठे हुए और डीसी ऑफिस तक नोरबाजी करते हुए पहुंचे। रैली की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने की। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछला चुनाव मुद्दों से हटकर लड़ा है। उन्होंने कहा था कि  देश में कालाधन वापस आएगा, बेरोजगारी और महंगाई को दूर किया जाएगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। प्रधानमंत्री बताएं कि आज तक सरकार ने कितने वादे पूरे किए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा आठ नवंबर को नोटबंदी के तीन वर्ष हो गए हैं, लेकिन फायदा कुछ भी नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि इस समय बदले की भावना से काम हो रहा है। गांधी परिवार की एसपीजी की सुरक्षा को जानबूझकर वापस लिया गया है, जो कि एक षड्यंत्र के तहत हुआ है। इस दौरान विधायक आशीष बुटेल, विधायक पवन काजल, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा, पूर्व केंद्रीय मंत्री चंद्रेश कुमारी, पूर्व सांसद चंद्र कुमार, पूर्व सीपीएस जगजीवन पाल, पूर्व विधायक संजय रतन, यादविंद्र गोमा, अजय महाजन, जगदीश सिपहिया, केवल सिंह पठानिया, धर्मशाला उपचुनाव में प्रत्याशी रहे विजय इंद्र करण, पूर्व विधायक बैजनाथ किशोरी लाल, महासचिव सुरेंद्र मनकोटिया, जिलाध्यक्ष सुमन वर्मा, मेयर नगर निगम देवेंद्र जग्गी, पूर्व चेयरमैन कर्ण परमार,  जिला कांगड़ा संगठनात्मक जिलों के अध्यक्ष एवं  नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष  सहित  कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

एकता की नसीहत

प्रदेशाध्यक्ष ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संगठित होकर चलने के लिए नसीहत दी। उन्होंने कहा कि अलग-अलग होकर जंग नहीं जीती जा सकती है। अगर पार्टी संगठित होती तो चुनाव परिणाम ही कुछ और होते।

लगे जय श्रीराम के नारे

कुलदीप राठौर ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया और प्रदर्शन के दौरान जय श्रीराम के नारे भी लगाए। उन्होंने कहा कि राम मंदिर के द्वार पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी जी ने खोले थे, लेकिन भाजपा वर्षों तक इस पर सियासत करती रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App