धर्मशाला में पुलिस स्पोर्ट्स मीट का आगाज

By: Nov 18th, 2019 12:02 am

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने स्मार्ट सिटी में किया शुभारंभ, 500 खिलाड़ी दिखा रहे दम

धर्मशाला –राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने रविवार को धर्मशाला के पुलिस मैदान में 51वें हिमाचल प्रदेश पुलिस खेल और कर्त्तव्य मीट का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों से समाज को नशे से मुक्त कराने के लिए कार्य करने पर बल दिया, ताकि युवा पीढ़ी के भविष्य को बचाया जा सके। नशे के कारण न केवल व्यक्तिगत जीवन नष्ट होता है, बल्कि पूरा परिवार बिखर जाता है। उन्होंने इस दिशा में पुलिस विभाग द्वारा किए जा प्रयासों की सराहना की और कहा कि नशा माफिया के खिलाफ कड़े कदम उठाने चाहिए, ताकि नशा माफिया तक एक कड़ा संदेश पहुंच सके। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मी कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं और इस प्रकार के कार्यक्रमों से न केवल उन्हें मनोरंजन का अवसर प्राप्त होता है, बल्कि उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर भी मिलता है, जिससे उनमें अनुशासन और सामूहिक रूप से कार्य करने की भावना भी जागरूक होती है। इस तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता में चार जोन, जिनमें उत्तरी, मध्य और दक्षिण जोन के अतिरिक्त एक केंद्रीय इकाई के 500 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता में पहली बार महिला पुलिस भी भाग ले रही है। इससे पूर्व, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था श्याम भगत नेगी ने राज्यपाल का स्वागत किया तथा इस तीन दिवसीय पुलिस प्रतियोगिता में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का ब्यौरा दिया। आयोजन सचिव व उत्तरी रैंज के उप महानिरीक्षक संतोष पटियाल ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान रंगारंग कार्यक्रम एवं पुलिस कर्मियों द्वारा नशे पर एक स्किट भी प्रस्तुत की गई। इस मौके पर तिब्बती वित्त मंत्री कर्मा याशी, संजीव भट्टनागर, राकेश कुमार प्रजापति, संतोष पटियाल,  रंजन और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी तथा अन्य गणमान्य भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

कबड्डी के स्टार प्रियंका-अजय भी रहे मौजूद

भारतीय कबड्डी के स्टार अजय ठाकुर और प्रियंका नेगी भी स्पोर्ट्स पुलिस मीट में खिलाडि़यों की हौसलाअफ्जाई करने के लिए विशेष रूप से पहुंचे। उक्त दोनों ही खिलाड़ी खेल इंवेट में भाग नहीं लेंगे, लेकिन खिलाडि़यों का उत्साह बढ़ाने के लिए मैदान में मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App