धार कंदरू में बूढ़ी दिवाली की रौनक

 कालू नाग देवता मंदिर में एसडीएम ठियोग कृष्ण कुमार ने टेका माथा

मतियाना –तहसील ठियोग की प्रसिद्ध देवठी श्री कालुनाग देवता महाराज मंदिर धार कंदरू में एकादश बुढ़ी दीवाली मेले का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर मंदिर में क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्वि और खुशहाली के लिये परंपरानुसार देव पूजन की रस्में निभाई गई और रात्रि को कारदारों द्वारा मटरेना प्रज्जव्लित कर विशेष नृत्य के साथ रामायण और महाभारत की चौपाइया गाकर देवडी मनाई गइ। इस अवसर पर एसडीएम ठियोग कृष्ण कमार शर्मा ने विशेष रूप से उपस्थित होकर देवता महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया उनके साथ स्थानीय कांग्रेस नेता दीपक राठौर भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कला मंच चिखड के कलाकारों द्वारा करयाले का मंचन किया गया उसके बाद क्षेत्र के प्रसिद्व गायकों दीपक चौहान, रोशनी शर्मा, काकू कंवर सहित अन्य कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम पेश किए गए जिसका उपस्थित जनता ने भरपर लुत्फ  उठाया। श्री कालू नाग देवता के गूर देवां मस्तराम शर्मा, देवां किशोरी लाल शर्मा, प्रधान इद्र सिंह कंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे विधि विधान व पंरपरा के अनुसार बूढ़ी दिवाली की रस्मों को पूरा किया गया। दूसरे दिन शुक्रवार को बलीराज की पूजा अर्चना की गइ और कालु नाग देवता महाराज ने अपने गूर के माध्यम से देववाणी कर क्षेत्र की जनता को सुख समृद्वि का आशीर्वाद प्रदान किया। समापन समारोह में पंचायत समिति अध्यक्ष ठियोग मदन लाल वर्मा भी उपस्थित रहे। मंदिर कमेटी और संघर्षकर्ता युवक मंडल कंदरू के सदस्यों ने स्थानीय जनता का एकादश बूढी दिवाली मेले में आकर देवता महाराज का आशीर्वाद ग्रहण करने सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुत्फ  उठाने और सहयोग के लिए आभार जताया।