धार कला स्कूल में साइंस-मैथ फेयर मेला

शाहपुरकंडी। सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल धार कला में जिला शिक्षा अधिकारी के दिशा- निर्देश अनुसार साइंस एवं मैथ फेयर मेला लगाया गया। मेले में 38 स्कूलों ने भाग लिया। इस मेले में सरकारी हाई स्कूल दुखनीआली दसवीं के विद्यार्थियों ने थर्ड पोजिशन हासिल की, जिनका थीम था फ्यूचर ट्रांसपोर्टेशन’। इस मेले की जानकारी देते हुए मैथ्स टीचर पवन कुमार ने बताया कि इस मेले की खास बात यह रही कि जितने भी प्रैक्टिकल टेबल स्टूडेंट द्वारा लगाए हुए थे, वे बहुत ही सराहनीय थे। उनसे एक प्रेरणा मिलती है विद्यार्थियों को शिक्षा के स्तर को कैसे ऊपर उठाया जाए। ऐसे मेले लगाने ही चाहिए, जिससे कि विद्यार्थियों में पढ़ाई की भावना पैदा हो और आगे चलकर यही विद्यार्थी कामयाब होते हैं।