धौलाधार-पीरपंजाल के पहाड़ बर्फ से लकदक

By: Nov 29th, 2019 12:22 am

बारिश और हिमपात से सात डिग्री सेल्सियस पहुंचा जिला का तापमान; छात्र और कर्मचारी हुए परेशान, प्रचंड ठंड से घरों में दुबके लोग

पांगी – रात को किलाड़ में करीब एक फुट, जबकि ऊपरी क्षेत्रों में दो से तीन फुट बर्फबारी रिकार्ड की गई है। बर्फबारी के चलते पांगी की सड़कों पर वाहनों के पहिए थम गए हैं

चंबा  – पहाड़ी जिला चंबा की धौलाधार एवं पीर पंजाल पर्वत श्रृंखलाएं पूरी तरह से बर्फ से लकदक हो गई हैं। इसके अलावा इस बार मध्यम-ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी बर्फबारी हो गई है। पिछले दो तीन दिनों से जिला के पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी एंव अन्य क्षेत्रों में हल्की बारिश के बाद गुरुवार शाम के बाद मौसम काफी तल्ख तेवर दिखाए, इस दौरान जिला के ऊंचाई एवं मध्यम-ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी एवं मैदानी क्षेत्रों रात भर गरजनों के साथ जमकर मेघ बरसे हैं। जिला पहाड़ी जिला चंबा पूरी तरह से ठिठुरन भरी ठंड की चपेट में आ गया है। लिहाजा ठिठुरन भरी ठंड के चलते लोग भी घरों में ही दुबक गए हैं। गुरुवार को भी चंबा में दिन भर मौसम खराब रहा, वहीं इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई है। हालांकि दोपहर बाद बादलों के बीच हल्की धूप निकलने से लोगों ने हल्की राहत ली, लेकिन सुबह के वक्त स्कूली छात्रों के अलावा अन्य कर्मियों एवं लोगों को बारिश के बीच स्कूल एवं कार्य स्थल पर पहुंचना पड़ा। उधर बारिश बर्फबारी के चलते जिला के जनजातीय क्षेत्रों पांगी एवं भरमौर के अलावा दुर्गम एवं ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बसाने वाले पशुपालकों किसानोें सहित आम जन की मुश्किलें तो ओर भी बढ़ गई हैं। इन क्षत्रों में यातायात सेवाओं के अलावा बिजली, पानी की भी समस्या पैदा होने लगी है। बारिश-बर्फबारी के बाद शुक्रवार को दिन के समय पहाड़ी जिला चंबा का न्यूनतम तापमान छह से सात डिग्री सेल्सियस के करीब रिकार्ड किया गया है। इसके अलावा जनजातीय क्षेत्रों सहित अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों का मिनीमम तापमान माइनस जीरो डिग्री तक रिकार्ड किया गया है। उधर मौसम विशेषज्ञों की मानें तो शनिवार को भी बादलों के बीच मौसम खराब रहेगा। इस दौरान ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के साथ निचले क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना है लिहाजा प्रशासन ने भी लोगों को खराब मौसम में एहतियात बरतने की सलाह दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App