नई शिक्षा नीति सुधारेगी युवाओं का भविष्य

By: Nov 25th, 2019 12:01 am

शिमला  – नई शिक्षा नीति, 2019 का प्रारूप सही दिशा में उठाया गया कदम है। यह न केवल सिर्फ वर्तमान समय की मांग की पूर्ति करता है, बल्कि भारत की युवा जनसंख्या की अपेक्षाओं के अनुरूप भविष्योन्मुखी है। ये शब्द राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने नई दिल्ली राष्ट्रपति भवन में राज्यपाल सम्मेलन के दौरान ‘नई शिक्षा नीति-उच्च शिक्षा’ के संदर्भ में आयोजित उप-समिति की बैठक में कहे। उन्होंने कहा कि अनुसंधान विकास, नवाचार एवं नई तकनीक का उपयोग इस नीति की विशेषताएं हैं। साथ ही स्थानीय एवं क्षेत्रीय भाषाओं एवं संस्कृति के संरक्षण की बात भी इसमें कही गई है। उन्होंने कहा कि भारत एक युवा राष्ट्र है, जिसकी 15 से 35 वर्ष की आयु वर्ग की जनसंख्या लगातार बढ़ रही है। यह जनसंख्या वर्ष 2036 तक लगभग 65 प्रतिशत तक पहुंच जाएगी, जबकि विदेशों में यह संख्या कम हो रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App