नई होटल एसोसिएशन का विरोध

By: Nov 21st, 2019 12:20 am

बांबा गुट ने बताया अवैध, जनरल हाउस से एक दिन पहले तोड़े नियम

धर्मशाला – होटल और रेस्तरां एसोसिएशन अपर धर्मशाला के  अध्यक्ष अश्वनी बांबा और चेयरमैन ओंकार नैहरिया का कहना है कि कुछ लोग जनता को गुमराह करने के लिए अलग एसोसिएशन का गठन कर रहे हैं। उनका कहना है कि पंजीकृत एसोसिएशन ने गुरुवार को एसोसिएशन का जनरल हाउस बुलाया है, लेकिन कुछ लोगों ने एक दिन पहले नई टीम बनाकर इसे तोड़ने का प्रयास किया है। उनका कहना है कि गलत तरीके से काम करने वाले ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।  उन्होंने कहा कि जो लोग एसोसिएशन के लाइव सदस्य भी नहीं हैं। उन्होंने कुछ होटल मालिकों की बैठक बुलाकर व नई कार्यकारिणी बनाकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास किया है। उनका कहना है कि यह अपर धर्मशाला के होटल और रेस्तरां एसोसिएशन के प्रबंधन को अवैध और अनधिकृत तरीके से संभालने की कोशिश है। ऐसे लोगों की इस कार्रवाई की एसोसिएशन सर्वसम्मति से निंदा करती है। अपने स्वार्थ के लिए कुछ लोग होटल मालिकों के मन में भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। उनका कहना है कि उक्त अनाधिकृत बैठक के प्रतिभागियों को होटल एसोसिएशन के नाम का अवैध रूप से उपयोग करने पर रोक लगाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। अपर धर्मशाला के होटल एंड रेस्तरां एसोसिएशन और एसोसिएशन के नाम पर किसी भी बैठक को बुलाने का चंद लोगों को अधिकार नहीं है। नैहरिया व बांबा का कहना है कि उन्होंने गुरुवार को होटल एसोसिएशन का एक बड़ा जनरल हाउस बुलाया है, जिसमें क्षेत्र के दर्जनों होटल कारोबारियों को आमंत्रित किया गया है। इसी को देखते हुए कुछ लोगों ने एसोसिएशन को बदनाम करने का प्रयास किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App