नए कलेवर में दिखे राज्यसभा के मार्शल

By: Nov 19th, 2019 12:03 am

मिलिट्री स्टाइल यूनिफॉर्म ने ली सफेद पोशाक और पगड़ी की जगह

नई दिल्ली – राज्यसभा के 250वें सत्र के प्रारंभ होने पर सोमवार को आसन का नजारा कुछ बदला सा लग रहा था। यह बदलाव आसन की सहायता के लिए मौजूद रहने वाले मार्शलों की एकदम नई वेषभूषा के कारण महसूस हुआ। सोमवार को इन मार्शलों के सिर पर पगड़ी की बजाय नीले रंग की ‘पी-कैप’ थी। साथ ही उन्होंने नीले रंग की आधुनिक सुरक्षाकर्मियों वाली वर्दी धारण कर रखी थी। राज्यसभा सचिवालय के सूत्रों ने बताया कि इस बारे में किए गए उच्चस्तरीय फैसले के बाद मार्शल के लिए जारी ड्रेस कोड के तहत सदन में तैनात मार्शलों को कलगी वाली सफेद पगड़ी और पारंपरिक औपनिवेशिक परिधान की जगह अब गहरे नीले रंग की वर्दी और कैप पहननी होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App