नगर कीर्तन में चीफ गेस्ट होंगे सीएम

By: Nov 21st, 2019 12:20 am

ऊना – ऊना में गुरु नानक देव जी की 550वीं जन्मशताब्दी के उपलक्ष्य पर 24 नवंबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर विशेष रूप से शिरकत करेंगे। इस मौका पर ऊना शहर में भव्य नगर कीर्तन भी निकाला जाएगा। यह बात ऊना में आयोजित प्रेसवार्ता में गुरू नानक देव जी के वंशज बाबा सर्वजोत सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि करतारपुर कोरीडोर खोलना भारत-पाकिस्तान दोनों मुल्कों की उपलब्धि है। लंबे समय बाद मांग पूरी हुई है। उन्होंने कहा कि जब तक दोनों देशों के आपसी रिश्तों में जब तक सुधार नहीं होता है तब तक सफल नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि लंबे समय तक कोरीडोर खुला रहे इसके लिए भारत और पाकिस्तान दोनों देशों की सरकारों को खास कदम उठाने चाहिए। अंग्रेजों की डाली लड़ाइयां अभी भी जारी हैं, लेकिन दोनों देशों की सरकारों को भी इस ओर उचित कदम उठाएं, ताकि इसका स्थायी समाधान हो सके। उन्होंने कहा कि गुरुनानक जी ने दोनों ने देशों के बीच भावना पैदा की है, ताकि दोनों देशों में प्यार हो। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के करतारपुर में ननकाना साहिब के अलावा अन्य स्थानों के खुले दर्शन हों। पाकिस्तान की धरती पर भी हमारे बहुमूल्य स्थान हैं, लेकिन उन स्थानों की सेवा वहां के लोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाबी भाषा को भी दूसरी भाषा का दर्जा दिया जाए। उन्होंने कहा कि संस्कृत भाषा बेहतर है। उन्होंने कहा कि पंजाबी भाषा विदेशों में बोली जाती है। दिल्ली, हरियाणा के अलावा कनाडा में भी यह भाषा है। उन्होंने कहा कि गुरू नानक देव जी की 550वीं अर्दशताब्दी समारोह में यदि सरकार की ओर से इसे दूसरी भाषा का दर्जा दिया जाए तो यह बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि गुरू नानक देव जी की जीवन की इच्छा थी कि हर वर्ग में आपसी भाईचारे की भावना बनी रही।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App