नगर पंचायत सचिव को कारण बताओ नोटिस

By: Nov 13th, 2019 12:20 am

 जनमंच में गैर हाजिर रहने पर एसडीएम नादौन ने मांगा जवाब, एक अन्य कर्मचारी पर गिरी गाज

नादौन एसडीएम नादौन किरण भड़ाना आईएएस अधिकारी ने नगर पंचायत सचिव व एक अन्य कर्मचारी को कारण बताओ नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा है। जवाब आने के बाद एक जांच समिति का गठन कर रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को  ेजी जाएगी। इसके अलावा कुछ अन्य विभागों के कर्मचारियों पर भी कार्रवाई करने की तैयारी की गई है। जानकारी के अनुसार पिछले दिनों जनमंच के दौरान नगर पंचायत नादौन के मजदूरों ने अदालत के आदेशों के बावजूद उन्हें नगर पंचायत प्रशासन द्वारा एरियर न देने की शिकायत की गई थी, जिसका संज्ञान लेते हुए मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने नगर पंचायत सचिव के जनमंच में अनुपस्थित रहने व मजदूरों का हक न देने पर सचिव के खिलाफ चार्जशीट करने के आदेश दिए थे। उन्होंने उपायुक्त को भी मामले की जांच कर उन्हें सस्पेंड करने को भी कहा था। उन्होंने कड़ी आपत्ति जताते हुए निर्देश दिए थे कि जनमंच में हर अधिकारी का पहुंचना आवश्यक है, परंतु यदि कोई सूचना के बावजूद न पहुंचे, तो ऐसे अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इन्हीं आदेशों का पालन करते हुए एसडीएम नादौन ने कार्रवाई आरंभ कर दी है। एसडीएम नगर पंचायत की कार्यप्रणाली व व्यवस्था को लेकर कई दिनों से नाराज चल रही हैं। उन्होंने पिछले दिनों ही नगर पंचायत के साथ बैठक कर कार्यालय का कुछ रिकार्ड अपने कब्जे में ले लिया था, जिसकी वह स्वयं जांच कर रही हैं। वह इस बात पर भी नाराज हैं कि बुलाने के बावजूद नगर पंचायत सचिव जनमंच में उपस्थित न हुए। इसके अलावा नगर पंचायत के कुछ और कर्मचारियों के विरुद्ध भी उन्होंने जांच करने के निर्देश दे दिए हैं, जिनकी शिकायत कुछ लोगों ने मुख्यमंत्री कार्यालय में पिछले दिनों की है। वहीं से जांच के आदेश मिलने पर एसडीएम ने आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है, जिसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार करके आगे भेजी जाएगी। इस संबंध में एसडीएम किरण भड़ाना आईएएस अधिकारी ने बताया कि सचिव के विरुद्ध मंत्री के आदेशों का पालन करते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। वहीं, एक अन्य कर्मचारी को भी इसी तरह का नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा गया है। उन्होंने बताया कि उनकी अध्यक्षता में एक जांच समिति मामले की जांच करेगी और यदि कोई दोषी पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि कार्य में कोताही बरतने वालों पर प्रशासन की पूरी नजर है ऐसे कर्मचारियों के विरुद्ध  कसी भी शिकायत पर सख्ती से निपटा जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App