नगर परिषद ने की कार्रवाई, जेसीबी लगाकर हटाई अस्थायी दुकानें

ढालपुर से नहीं हटे व्यापारी 

कुल्लू – अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव को संपन्न हुए 27 दिन हो गए हैं, लेकिन अभी तक ढालपुर मैदान में व्यापारी अपना सामान बेचने में डटे हुए हैं। शनिवार को फिर ढालपुर मैदान में कपड़े बेचने वाले व्यापारियों के साथ-साथ अन्य व्यापारियों ने बेखौफ अपना बाजार खोले रखा। ऐसे में नगर परिषद के अधिकारी शाम के समय अपनी टीम लेकर मैदान में पहुंचे और यहां पर सामान बेचे रहे व्यापारियों को फिर से हटाने का कार्य आरंभ कर दिया। हालांकि कुछ व्यापारियों के सामान को जेसीबी लगाकर हटाया गया। वहीं, कुछ व्यापारियों ने फटाफट अपना सामान समेटा और अस्पताल के बाहर से गुरजने वाले फुटपाथ पर रखा, जिससे फुटपाथ पर चलने वाले लोगों को भी चलने-फिरने में दिक्कत आई। यही नहीं, खेल मैदान के कोने में कुछ टिन की चद्दरों से दशहरा उत्सव के लिए बनी अस्थायी दुकान थी, उसे भी हटाया गया।  ढालपुर से व्यापारी नहीं हटने से इस बार मैदान की दशा बहुत खराब हुई है।  मैदान के कोने-कोने में गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। वहीं, जैसे ही नगर परिषद की टीम शनिवार को कार्रवाई करने के बाद मैदान से निकल गई तो उसके बाद फिर व्यापारियों ने फड़ी लगाकर अपना सामान बेचने का कार्यक्रम शुरू कर दिया है। इससे यह भी प्रश्न उठता है कि नगर परिषद इन व्यापारियों को पूरी तरह क्यों नहीं हटा रही है। हालांकि इनको हटाने के लिए पिछले एक सप्ताह से लेकर जेसीबी भी मैदान में तैनात कर रखी है। इसके बावजूद यह व्यापारी क्यों यहां पर डटे हुए हैं।