नगर परिषद ने हटाया अतिक्रमण

दुकानदार ने गैर कानूनी ढंग से बढ़ाया था दुकान का छज्जा

हमीरपुर –नगर परिषद ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गैर कानूनी ढ़ग से बनाए गए छज्जे को तुड़वा दिया है। दुकानदार को सख्त हिदायत देकर छोड़ा गया है। शहर के दूसरे दुकानदारों को भी अतिक्रमण न करने की हिदायत दी गई है।  बता दें कि नगर परिषद ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सोमवार को बाजार में गैर कानूनी ढंग से बनाए गए छज्जे को तुड़वा दिया। नगर परिषद के जेई अश्वनी कुमार की अगवाई में आई टीम ने बाजार में नगर परिषद द्वारा आंबटित किए गए खोखा में उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया। गौरतलब है कि नगर परिषद ने हमीरपुर बाजार में खोखा धारकों को पक्के खोखे आबंटित किए थे। रविवार को एक खोखाधारक ने बिना किसी मंजूरी के अपने खोखों के आगे छज्जों का निर्माण कर अतिक्रमण किया था। शिकायत के आधार पर नगर परिषद की टीम ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई की। साथ ही दुकानदारांे को अतिक्रमण न करने की हिदायत दी गई है। वहीं नगर परिषद के जेई अश्वनी कुमार ने बताया कि कार्यकारी अधिकारी के निर्देश पर उक्त कार्रवाई की गई है।  खोखा धारकों को आगे से अतिक्रमण न करने की चेतावनी भी दी गई है।