ननखड़ी का बिजली बोर्ड खाली

By: Nov 21st, 2019 12:20 am

ननखड़ी – ननखड़ी विद्युत सब डीवीजन के तहत फील्ड स्टाफ की भारी कमी के चलते विभागीय गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं। इससे न केवल मौजूद कर्मचारियों पर काम का अतिरिक्त बोझ पड़़ा है वहीं उपभोक्ताओं को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है। यहां पर खाली पदों की बात करें तो कनिष्ठ अभियंता का एक पद, असिस्टेंट लाइनमैन के 9 पद, टी-मेटी के तीन पद, लाइनमैन के दो पद, लिपिक के दो पद, जूनियर ऑफिस सहायक के दो पद, चतुर्थ श्रेणी के दो पद, इस तरह से कुल 21 पद खाली पड़े हुए हैं।  इस कारण से ननखड़ी विद्युत सब डीवीजन की हालत खराब हो चुकी है। सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है और आने वाले दिनों में बर्फबारी होगी। ननखड़ी क्षेत्र में काफी ज्यादा बर्फ पड़ती है और उस दौरान यहां पर बिजली की व्यवस्था आम जनता के लिए परेशानी बन जाती है। ऐसी सूरत में जब यहां पर आने वाले दिनों में जीवन कठिन होगा तो बिजली बोर्ड के यह रिक्त पद और ज्यादा भारी पड़ेंगे क्योंकि सुचारू बिजली की आपूर्ति नहीं हो सकेगी। बता दें कि यहां पर एचटी व एलटी लाइनें अधिकत्तर जंगल से होकर गुजर रही हैं और बर्फबारी के दौरान यहां कहां पर फॉल्ट आ जाए यही पता नहीं चलता। इसपर कर्मचारियों की कमी के कारण समय पर दिक्कत को दूर नहीं किया जा सकता। इससे यकीनन बिजली उपभोक्ताओं की दिक्कतें बढ़ेंगी। जैसे-जैसे यहां पर फील्ड कर्मचारियों के पद रिटायरमेंट के चलते खाली होते गए वैसे-वैसे यहां पर नई भर्तियां नहीं हो सकी हैं। इस कारण से पद खाली पड़े हुए हैं। यही वजह है कि यहां पर उपभोक्ताओं को बिजली के बिल भी समय पर नहीं मिल पा रहे हैं। ननखड़ी सब डीवीजन के तहत चार सैक्शन आते हैं जिसमें कर्मचारियों की संख्या नाममात्र की रह गई है। स्थानीय ग्राम पंचायत ननखड़ी की प्रधान सरोजनी मेहता व ग्रामीणों ने सरकार व बिजली बोर्ड के उच्चाधिकारियों से गुहार लगाई है कि सर्दियों के मौसम में बर्फबारी से पहले सब डीवीजन में पर्याप्त फील्ड स्टाफ का बंदोबस्त किया जाए ताकि यहां के लोगों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। उन्होंने कहा कि समय रहते इसकी व्यवस्था की जानी चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App