नन्हे वैज्ञानिकों के मॉडल देख हर कोई हैरान

By: Nov 7th, 2019 12:20 am

27वें जिला स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन में बच्चों ने किया कमाल, 450 प्रतिभागियों ने दिखाई प्रतिभा

मंडी –तीन दिवसीय 27वां जिला स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिवालसर में संपन्न हो गई। समापन समारोह की अध्यक्षता प्रारंभिक व उच्च शिक्षा उपनिदेशक मंडी अशोक शर्मा ने की, जबकि आईआईटी मंडी के डा. अजय सोनी विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की। सम्मेलन में स्वच्छ, हरित व स्वस्थ राष्ट्र के लिए विज्ञान तकनीक व नवाचार विषय रहा। सम्मेलन का आयोजन राज्य विज्ञान, प्रौद्यौगिकी एवं पर्यावरण परिषद शिमला द्वारा विज्ञान प्रौद्यौगिकी एवं पर्यावरण परिषद व शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित किया गया। इस दौरान दस ब्लॉक से चयनित 85 सरकारी व  निजी पाठशालाओं के 450 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की प्रतिभाओं को बाल विज्ञान सम्मेलनों के माध्यम से उजागर करने के लिए भी इस वर्ष प्रयास किए गए। बाल विज्ञान सम्मेलन में विज्ञान प्रश्नोत्तरी, विज्ञान गतिविधियां, सवर्ेे रिपोर्ट, गणित ओलंपियाड व  विज्ञान मॉडल व विज्ञान नाटक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।   विज्ञान प्रश्नोत्तरी में जूनियर ग्रामीण वर्ग में आदिती परमार व तानिया, जूनियर  शहरी वर्ग में ठाकुर नक्ष व भास्कर, वरिष्ठ ग्रामीण वर्ग में किरण ठाकुर व सौरभ ठाकुर, वरिष्ठ शहरी वर्ग में शाइने ठाकुर व अखिल शर्मा, वरिष्ठ माध्यमिक वर्ग में निखिल पठानिया व वैष्णवी शर्मा प्रथम स्थान पर रहे, जबकि विज्ञान गतिविधियों में जूनियर ग्रामीण वर्ग में रिषभ पूरी, जूनियर  शहरी वर्ग में चैतन्या शर्मा, वरिष्ठ ग्रामीण वर्ग में शौर्या अरोड़ा, वरिष्ठ शहरी वर्ग में आकांक्षा, वरिष्ठ माध्यमिक वर्ग में प्राची ठाकुर प्रथम स्थान पर रहे। सम्मेलन में 12 पाठशालाओं द्वारा प्रस्तुत विज्ञान नाटकों में राजकीय माध्यमिक पाठशाला द्रम्मण का नाटक प्रथम रहा। विज्ञान मॉडल में अभिषेक, स्नेहा व अंचला के मॉडल सबसे अच्छे रहे। गणित ओलंपियाड में जूनियर वर्ग में शुभम सिंह, वरिष्ठ वर्ग में हर्षित, वरिष्ठ माध्यमिक वर्ग में रजत ठाकुर प्रथम स्थान पर रहे। इस बारे मेंे विज्ञान पर्यवेक्षक संजीव ठाकुर ने बताया कि सर्वे रिपोर्ट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 18 नवंबर को राज्य स्तर के लिए चयनित किया गया। बाल विज्ञान सम्मेलन में निर्णायक मंडल में राज कुमार, रुद्र प्रकाश, सुभाष कमल , मनोज, राम लाल, लेख राज, सुरेश शर्मा , स्वर्ण मंजुशा, वंदना, अभिलाषा, शालिनि, स्नेह लता, राकेश, मोहम्द गफूर , दलीप कुमार, अमित राणा, संजय कुमार, विजय संस्पाल, अविनाश, उमेश कुमार, नरेश ठाकुर आदि ने भूमिका निभाई।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App