नमी की आड़ में कटौती घोटाला, इसकी जांच हो

By: Nov 19th, 2019 12:02 am

चंडीगढ़ – धान की सरकारी खरीद में एजेंसियों की तरफ से नमी की आड़ में कटौती को घोटाला करार देते हुए इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के विधायक अभय चौटाला ने इसकी जांच कराने की मांग की है। इस संदर्भ में श्रीचौटाला ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को पत्र लिखा है। श्रीचौटाला के अनुसार, किसानों के साथ सरकारी खरीद एजेंसियां नमी के नाम से कटौती करके किसान को न्यूनतम समर्थन मूल्य के अनुसार जितनी राशि बनती है, उतनी अदायगी नहीं की जाती। आढ़तिया जब जे-फार्म किसान को देता है, तो उसमें से कुछ राशि कैश दिखा कर काट ली जाती है और किसान को उसके धान का पूरा मूल्य नहीं मिल पाता। इनेलो नेता के अनुसार, विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री ने यह आश्वासन दिया था कि अगर इसमें कोई दिक्कत होगी, तो इसकी जांच करवाएंगे और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उन्हें (अभय चौटाला को) शामिल करके जांच कमेटी बनाने की घोषणा की थी और यह भी कहा था कि माननीय सदस्य स्वयं मंडियों में जाकर चैक करें और इसके बारे में सबूत लाकर दें। इनेलो नेता ने पत्र में लिखा है कि जांच करवाई जाए कि काटी गई राशि क्या सरकार के खाते में जमा हुई है या खरीद एजेंसी के खाते में या फिर किसी अन्य बिचौलिए के खाते में गई है। यह भी जांच करवाई जाए कि नकदी के नाम से जे-फार्म में काटी गई राशि इस कोष/फंड में जमा करवाई गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App