नया भारत अपना भाग्य लिख रहा है: अनुराग सिंह ठाकुर

By: Nov 8th, 2019 6:33 pm

धर्मशाला – केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा है कि आज नया भारत अपना भाग्य खुद लिख रहा है और यह सब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों एवं निर्णयों से ही संभव हुआ है। श्री ठाकुर ने शुक्रवार को यहां ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के समापन समारोह में देश-विदेश से आये निवेशकों और कारोबारियों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों की वजह से ही आज भारत को विश्व में एक नयी पहचान मिली है और देश की 65 प्रतिसत आबादी 35 वर्ष से कम आयु की है जो भारत की एक बड़ी ताकत बन कर उभरेगी। उन्होंने इस निवेश मीट में हिस्सा लेने आये निवेशकों से कहा,“ यहाँ निवेश के अनेक अवसर हैं और हम आप सभी का लाल कालीन बिछा कर सवागत करते है। ” उन्होंने कहा कि साल 2002 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से जब तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने आर्थिक पैकेज की मांग की थी तो इसे पूरा किया गया था औऱ अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हिमाचल प्रदेश के विकास के लिए प्रयास कर रहे हैं। श्री ठाकुर ने कहा कि आतिथ्य औऱ पर्यटन के क्षेत्र में राज्य में बेहतर संभावनाएं हैं और कोई भी निवेशक यहाँ से निराश नहीं होगा क्योंकि पहाड़ी राज्यों में हिमाचल प्रदेश में आधारभूत सुविधाएं अधिक हैं। इससे पहले हिमाचल प्रदेश के वित्त मंत्री विक्रम सिंह ने कहा कि पिछले दो दिनों से जारी यह कार्यक्रम बहुत सफल रहा है और कृषि, पर्यटन, मत्स्य, सहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में 92819 करोड रुपयों के निवेश प्रस्ताव मिले है। उन्होंने जानकारी दी है कि अदानी समूह ने राज्य में 450 करोड़ रुपए, भारती इंटरप्राइजेज लिमिटेड ने एक हज़ार करोड़ रुपए का निवेश करार किया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए राज्य सरकार ने कई कानूनों में बदलाव किए एवं उघोगों के लिए सड़क और पानी जैसी आधारभूत सुविधाएं प्रदान करने पर अधिक ध्यान दिया है। निवेश को आकर्षित करने के लिए राज्य सरकार ने किसी भी निवेशक से अगले तीन वर्षों में कोई अनापत्ति प्रमाण पत्र मांगे जाने की अनिवार्यता समाप्त कर दी है और यह इनवेस्टर मीट हिमाचल के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखी जाएगी। उन्होंने इस कार्यक्रम में आये सभी निवेशकों और अधिकारियों को धन्यवाद दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App