नशे का सौदागर सलाखों में

By: Nov 23rd, 2019 12:20 am

रामपुर में सफेद जहर का एक और सौदागर पुलिस गिरफ्त में, लगातार बढ़ रहे चिट्टे के मामले चिंता का विषय

रामपुर बुशहर सफेद जहर हिमाचल के युवाओं को निगल रहा है। एक के बाद एक चिट्टे के मामले सामने आने से ये बात तो साफ है कि हिमाचल में चिट्टा तस्करों के हौंसले बुलंद है। गुरुवार रात को भी रामपुर पुलिस ने 22 ग्राम चिट्टा पकड़ने में सफलता हासिल की है। रामपुर पुलिस रात को वन विभाग कार्यालय के समीप पिप्टी में गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान पुलिस ने व्यक्ति को 22 ग्राम चिट्टे के साथ धर दबोचा। पुलिस ने मादक पद्धार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वीरवार देर रात को पुलिस ने वन विभाग रामपुर कार्यालय के समीप पिप्टी में नाका लगाया हुआ था। नाके के दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को शक के आधार पर तलाशी ली। तलाशी लेने पर पुलिस ने राजकुमार, पुत्र राम लाल, निवासी वार्ड नंबर 14 फिरोजपुर पंजाब से 22 ग्राम चिट्टा बरामद किया। पुलिस ने मादक पद्धार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पंजाब के युवक का रामपुर में पकड़े जाना पुलिस के लिए जरूर चिंता का विषय है। आखिर उक्त युवक इस नशे की खेप को रामपुर तक पहुंचाने में कैसे कामयाब हो गया। ये साफ है कि ये सफेद जहर बाहरी राज्यों से हिमाचल लाया जा रहा है। ऐेसे में जब कि हिमाचल की सीमाओं में इस जहर को रोकने के लिए व्यपाक प्रबंध नहीं किए जाते तब तक इस नशे की तस्करी चलती रहेगी। पुलिस अब छानबीन में जुटी है कि आखिर उक्त युवक ने ये नशा कहां से लाया और यहां पर किसे इसकी सप्लाई दी जा रही थी। डीएसपी रामपुर अभिमन्यु वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि चिट्टे के साथ एक पंजाब के युवक को पकड़ा गया है। पुलिस हर ऐंगल से पुछताछ कर रही है। नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बक्शा नहीं जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App