नशे के खात्मे की लोगों को दिलाई शपथ

नूरपुर – प्रदेश सरकार द्वारा नशीले पदार्थों और शराब के दुरुपयोग एवं इसकी रोकथाम के लिए शुक्रवार से 15 दिसंबर तक शुरू किए गए राज्यव्यापी अभियान के तहत शुक्रवार को नूरपुर उपमंडल में एसडीएम डाक्टर सुरिंद्र ठाकुर ने  अभियान का शुभारंभ किया।  एसडीएम ने इस मौके पर सभी लोगों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई व रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस मौके पर शहर में निकाली गई रैली के माध्यम से नशे पर नारों से जमकर प्रहार किया गया। श्री ठाकुर ने बताया कि एक माह तक चलने वाले इस विशेष अभियान  का मुख्य उद्देश्य सभी लोगों विशेषकर युवा पीढ़ी को नशे के दुष्प्रभावों बारे जागरूक करना है । उन्होंने बताया कि इस दौरान  लोगों को जागरूक करने के लिए योग शिविर, स्वास्थ्य शिविर, पशु चिकित्सा शिविर, नुक्कड़ नाटक तथा खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाएंगी। इसके अतिरिक्त शिक्षण संस्थानों में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करवाने के साथ-साथ गांवों में भी प्रभात फेरियां, समूह चर्चाएं, महिलाओं व युवक मंडलों से चर्चा व संवाद करने सहित अन्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस दौरान किसान व बागबान सम्मेलन एवं चर्चाएं भी आयोजित की जाएंगी।  उन्होंने सभी लोगों विशेषकर महिला मंडलों, युवक मंडलों, समाजसेवी संस्थाओं सहित  क्षेत्रवासियों  विशेषकर युवा पीढ़ी से  इस अभियान की सफलता के लिए उनसे रचनात्मक सक्रिय सहयोग व इस अभियान से जुड़ने की अपील की है।