नशे के खिलाफ आज सड़कों पर उतरेगा हमीरपुर

15 दिसंबर तक चलेगा विशेष अभियान; गांधी चौक से होगा शुभारंभ, स्वास्थ्य केंद्रों में चलेंगे योग सत्र

हमीरपुर  – प्रदेश से नशे का पूरी तरह से सफाया करने के लिए शुक्रवार से सभी जिलों में नशा निवारण के तहत एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसमें युवा नशे के खात्मे की शपथ लेंगे। इस दौरान एक महीना भर विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में जागरूकता कैंपों के अलावा योग सत्र चलाए जाएंगे। हमीरपुर जिला में उपायुक्त  हरिकेश मीणा 15 नवंबर सुबह दस बजे गांधी चौक से इस अभियान का शुभारंभ करेंगे। वे उपस्थित युवाओं को किसी भी तरह का नशा न करने की शपथ दिलाएंगे और इस अवसर पर आयोजित रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। बता दें कि प्रदेश सरकार की ओर से प्रारंभ इस अभियान के अंतर्गत नशीले पदार्थों व शराबखोरी से दूर रहने का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए दैनिक आधार पर एक वृहद कार्य योजना तैयार की गई है। इसमें सभी विभाग माह भर अलग-अलग गतिविधियां आयोजित कर लोगों को जागरूक करेंगे। 15 नवंबर को आयुर्वेद विभाग की ओर से चिन्हित 35 आयुर्वेद स्वास्थ्य केंद्रों में योग सत्र तथा सभी पाठशालाओं व आंगनबाड़ी केंद्रों में रैलियों का आयोजन किया जाएगा। इसमें महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर दैनिक आधार पर अन्य गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी। जिला के सभी सरकारी व गैर सरकारी शैक्षणिक संस्थानों में नशा निवारण की शपथ दिलाई जाएगी और नशे के दुष्प्रभावों व इससे बचाव के उपायों पर चर्चा व संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। खेल विभाग की ओर से खेलों व मार्चपास्ट तथा स्वास्थ्य विभाग की ओर से चिकित्सकों व सामाजिक कार्यकर्ताओं की सहायता से खंड स्तर पर डी-एडिक्शन शिविर लगाए जाएंगे और इसके उपरांत परामर्श (काउंसिलिंग) सत्र भी आयोजित किए जाएंगे। पुलिस व गृहरक्षक वाहिनी की ओर से भी नशे की रोकथाम से संबंधित प्रावधानों की जानकारी प्रदान की जाएगी। उपायुक्त हरिकेश मीणा ने जिला के सभी लोगों से इस अभियान में सहभागिता का आह्वान किया है।