नारायणगढ़ में नशे से दूर रहें विद्यार्थी

By: Nov 12th, 2019 12:02 am

एक सुधार कार्यक्रम के पूर्व प्रोजेक्ट डायरेक्टर रॉकी मित्तल का छात्रों से आह्वान

नारायणगढ़ – एक सुधार कार्यक्रम के पूर्व प्रोजेक्ट डायरेक्टर रॉकी मित्तल ने  नारायणगढ़ स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, राजकीय गर्ल्ज सीनियर सेकेंडरी स्कूल व शहजादपुर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने बारे प्रेरित किया। वहीं, खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेने बारे बताते हुए कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेने से जहां हम शारीरिक तौर पर मजबूत बनते हैं, वहीं नशे से भी दूर रह सकते हैं। रॉकी मित्तल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि नशे पर रोक लगाने के लिए हम सबको मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है। सभी के सहयोग से इस पर रोक लगाई जानी संभव है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश की दोबारा से बागडोर संभालते ही नशे पर रोक लगाने के लिए कड़े निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि नशे के कारोबार में कितना ही बड़ा व्यक्ति इसमें संलिप्त क्यों न हो और यदि वह नशे का व्यापार करता हुआ पकड़ा जाता है, तो उसे बक्शा नहीं जाएगा, उस पर तुरंत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने इस मौके पर विद्यार्थियों को यह भी कहा कि स्कूलों में शिकायत पेटियां लगाई जाएंगी। यदि किसी भी विद्यार्थी को उनके क्षेत्र में या आस पास नशे की कोई शिकायत मिलती है तो वह उस शिकायत को पेटी में डालकर अवगत करवा सकते हैं, उनका नाम गुप्त रखा जाएगा। नशे का व्यापार करने वाले को किसी भी सूरत में न छोडे़ं, उन्होंने स्कूल प्राध्यापकों को भी कहा कि वह बच्चों पर भी नजर रखें और यदि कोई विद्यार्थी इस कुरूति में संलिप्त है, तो उसके अभिभावकों को इसकी सूचना दें। सही समय पर इस पर लगाम लग जाएं, तो इस चपेट में आने वाले का जीवन सुधर सकता है। इस मौके पर उन्होंने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलवाई। इस मौके पर बीईओ जसमेर सिंह नारायणगढ़, प्रिंसीपल अनीता, एमसी जगदीश, समाजसेवी मदन पाल राणा, इंचार्ज भूपिंद्र सिंह, गुरमेल सिंह, प्रो. सुरेश कुमार, मोहिनी, गुलजारा राम, कर्मचंद, गुरदेव, बंता राम व सुखेदव उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App