नालागढ़ परिषद में अध्यक्ष को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू

नालागढ़ –नगर परिषद नालागढ़ में वार्ड पार्षद का चुनाव हो गया है और अभी शपथ ग्रहण समारोह शेष है, लेकिन अध्यक्ष पद को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद स्व. नीरू शर्मा के आकस्मिक निधन के बाद से पार्षद व अध्यक्ष दोनों पद रिक्त हो गए थे, जिसमें से वार्ड पार्षद का चुनाव हो गया है और उनकी बहन प्रभात किरण ने यह चुनाव जीता है और अध्यक्ष पद का चयन होना शेष है। नगर परिषद नालागढ़ के तहत नौ वार्ड आते हंै और जिसके समूह में पांच पार्षद एकजुट होते हैं, उसका ही अध्यक्ष बनता चला आ रहा है। देखना यह है कि अध्यक्ष पद का ताज किसके सिर सजता है, जिसकी तस्वीर आने वाले दिनों में सामने होगी, लेकिन सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। जानकारी के अनुसार वर्ष 1952 की पुरानी परिषदों में शुमार नगर परिषद नालागढ़ में अध्यक्ष पद के चयन की चर्चाओं ने भी जोर पकड़ लिया है। पार्षद के चुनाव संपन्न होने के बाद अब परिषद के सरताज को लेकर टिकी हुई है। नगर परिषद नालागढ़ के तहत पार्षद महेश गौतम, मनोज वर्मा व स्व. नीरू शर्मा को अध्यक्ष बनाया जा चुका है, जबकि सरोज शर्मा, नीलम खुल्लर उपाध्यक्ष बन चुकी है, जबकि पार्षद धर्मेंद्र राणा वर्तमान में उपाध्यक्ष पद पर आसीन है। पार्षद अल्का वर्मा को इस बार कोई पद नहीं मिला है, अपितु वह पिछले कार्यकाल में नगर परिषद अध्यक्ष के पद पर आसीन रह चुकी है। परिषद के तहत इस कार्यकाल में दो पार्षद पवन कुमार प मा व आशा गौतम ही ऐसे बचे हैं, जिन्हें अभी तक कोई पद नहीं मिला है। तीसरी नवनिर्वाचित पार्षद प्रभात किरण चुनाव जीतकर आई है, जिनका शपथ ग्रहण समारोह होना बाकि है। फिलवक्त सभी की नजरें अध्यक्ष पद पर टिकी हुई है कि किसकी ताजपोशी बतौर अध्यक्ष नगर परिषद में होती है। नवनिर्वाचित पार्षद प्रभात किरण ने कहा कि बेशक यह चुनाव किसी पार्टी सिंबल पर नहीं हुआ है, लेकिन वह भाजपा समर्थित है और पार्टी के साथ ही चलेंगी।