नालागढ़ में सड़कों पर घूम रहे बेसहारा पशु

By: Nov 21st, 2019 12:20 am

नालागढ़ – नालागढ़ शहर की सड़क पर घूमने वाले बेसहारा पशुओं को उचित ठिकाना देने के दृष्टिगत नगर परिषद द्वारा बनाई जा रही गोशाला का कार्य करीब पौने तीन साल में भी पूर्ण नहीं हो सका है। परिषद द्वारा बीबीएनडीए के सहयोग से एचआरटीसी वर्कशॉप के समीप गोसदन बना रही है, जिसकी विधिवत रूप से जनवरी 2017 में नींव रखी गई थी, लेकिन परिषद इस गोसदन का निर्माण आज तक पूर्ण नहीं कर पाई है, नतीजतन शहर में घूम रहे बेसहारा पशुओं को शरणस्थली नहीं मिल पाई है, वहीं शहर में जगह-जगह इनके घूमने व विचरण करने से लोगों को प्रतिदिन भारी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। परिषद का कहना है कि अपरिहार्य कारणों व उपचुनाव के चलते लगी आचार संहिता के कारण इसमें विलंब हुआ है, जिसे जल्द ही पूर्ण किया जाएगा। जानकारी के अनुसार नगर परिषद द्वारा बीबीएनडीए के सहयोग से नालागढ़-रोपड़ मार्ग पर एचआरटीसी वर्कशॉप के पीछे चयनित की गई तीन बीघा भूमि में गोसदन का संचालन किया जाना है। गोसदन बनने से शहर में घूमने वाले गोवंश को यहां रखा जाना है, जिससे लोगों को इनके आतंक से निजात मिल सके, लेकिन परिषद आज तक इसका निर्माण करवाने में नाकाम रही है। शहर में गोवंश घूमने के कारण और इनकी भरमार होने के चलते प्रतिदिन लोगों को इनसे दो चार होना पड़ता है। बता दें कि शहर में आवारा पशुओं की संख्या इतनी बढ़ गई थी कि वह शहर की सड़कों पर अपना डेरा जमा देते थे, वहीं यह आवारा पशु हर समय बड़ी दुर्घटना के लिए भी परेशानी का सबब बने हुए थे। सुबह व शाम के समय लोग अपने कामकाजों से निकलने वाले लोग हमेशा ही इनसे दो चार होते थे और पशुओं के आतंक से कई बार लोगों को चोटें तक पहुंची है और पशुओं की लड़ाई में कई लोग घायल तक हो चुके है। परिषद ने गोवंश को शहर से बाहर खुले स्थान में गोशाला बनाकर रखने का निर्णय लेते हुए रोपड़ मार्ग पर गोसदन का निर्माण किया जा रहा है। नगर परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष धर्मेंद्र राणा ने कहा कि परिषद की बन रही गोशाला के कार्य में आदर्श आचार संहिता व अपरिहार्य कारणों के चलते विलंब हुआ है, जिसे अब युद्धस्तर पर पूर्ण करवाकर गोसदन को समर्पित कर दिया जाएगा, ताकि शहर के गोवंश को उपयुक्त स्थल मिल सके और लोगों को भी शहर में विचरण करने वाले गोवंश से निजात मिल सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App