नालागढ़ में हादसे रोकने को नई तरकीब

शहर में रेलिंग वाले फुटपाथ की कवायद शुरू,दुर्घटनाओं पर लगेगा विराम

नालागढ़ –नालागढ़ बद्दी एनएच मार्ग पर स्थित नालागढ़ कालेज से लेकर शहर के बस अड्डे तक विद्यार्थियों की सुविधा और सड़क हादसों को विराम लगाने के लिए रेलिंग वाले फुटपाथ बनाने की कवायद शुरू हो गई है। हालांकि यह फुटपाथ अभी पुलिस स्टेशन से लेकर नालागढ़ कालेज तक बनेगा और इसके लिए 21.69 लाख का अस्टीमेट तैयार किया है, जिसे मंजूरी के लिए नेशनल हाई-वे आथोरिटी ऑफ इंडिया (नहाई) को भेजा जाएगा, जहां से इसकी मंजूरी मिलते ही इसका कार्य युद्धस्तर पर शुरू होगा। फिलवक्त अभी तंग सड़क को खोलने का कार्य उपमंडल प्रशासन द्वारा आरंभ कर दिया गया है। इस एनएच मार्ग को चौड़ा करने और रैलिंग वाले फुटपाथ बनाने की अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ नालागढ़ इकाई, कालेज प्रशासन सहित क्षेत्र के सामाजिक संगठनों के लोगों ने उठाई थी। एनजीओ नालागढ़ इकाई की एसडीएम द्वारा बुलाई गई बैठक में भी यह मुद्दा प्रमुखता से गूंजा था, जहां पर एसडीएम ने इसके लिए अस्टीमेट बनाने के निर्देश दिए थे, वहीं उपमंडल प्रशासन द्वारा इसके तंग मोड़ों को चौड़ा करने का कार्य शुरू करवा दिया गया है। जानकारी के अनुसार नालागढ़ बद्दी एनएच मार्ग पर अब पुलिस स्टेशन से लेकर नालागढ़ कालेज के प्रवेश द्वार तक रेलिंग वाले फुटपाथ का लाभ विद्यार्थियों को जल्द मिलेगा। नालागढ़ कालेज में बीए, बीएससी, बीकॉम प्रथम व पंचम वर्ष व द्वितीय वर्ष में 2038 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करते है और इसके अलावा बीसीए, पीजी कक्षाओं सहित इग्नू कोर्सों के विद्यार्थी यहां शिक्षा ग्रहण करते है, जिनका प्रतिदिन कालेज में आवागमन रहता है। ऐसे में नालागढ़ बद्दी एनएच की भारी भरकम ट्रेफिक के बीच इन्हें प्रतिदिन जूझना पड़ता है। नालागढ़ बस अड्डे से लेकर नालागढ़ कालेज की करीब आधा किलोमीटर की दूरी है।  विद्यार्थियों की सुरक्षा के दृष्टि कालेज प्रशासन ने यहां फुटपाथ बनाने सहित यातायात व्यवस्था को लेकर कालेज प्रशासन ने भी ज्ञापन सौंपा था, वहीं एनजीओ नालागढ़ इकाई ने भी अपनी मांगपत्र में इस मुद्दे के उठाया था, वहीं बैठक में भी यह मामला प्रमुखता से गूंजा है। एनजीओ नालागढ़ इकाई के प्रधान तीर्थचंद शर्मा ने उपमंडल प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई के लिए आभार जताया है और कहा कि इस पेडेस्ट्रेन के बनने से विद्यार्थियों सहित लोगों को आवागम में सुगमता होगी। एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने कहा कि पुलिस स्टेशन से कालेज तक पेडेस्ट्रेन निर्माण के लिए 21,69,129 रुपए का अस्टीमेट तैयार कर लिया है, जिसे नहाई को आगामी कार्रवाई के लिए प्रेषित किया जा रहा है। प्रशासन द्वारा इस मार्ग के तंग मोड़ को चौड़ा करने का कार्य शुरू करवा दिया गया है, ताकि विद्यार्थियों सहित लोगों को आने जाने में राहत हो सके।